Datia News : दतिया। पिता ने बेटी की पसंद के कपड़े और किताबें नहीं दिलाई तो वह नाराज हो गई। गुस्से में उसने पिता की नजर बचाकर एक कार से लिफ्ट मांगी और दतिया चली आई। बेटी की लापता होने पर पिता घबरा गया और उसने अपहरण की रिपोर्ट भांडेर थाने में दर्ज करा दी। इधर पुलिस चकरघिन्नी बनकर चारों तरफ अपहृत बेटी को तलाश कर रही थी। वहीं नाबालिग दतिया रेल्वे स्टेशन पर पिता को मिल गई। जिसके मिलने की सूचना पुलिस को दी गई। जिसके बाद महिला पुलिस ने नाबालिग के बयान लिए।
गत 24 नवंबर को दोपहर में नाबालिक लड़की को कपड़े व किताबें दिलाने भांडेर बाजार लाने के दौरान पथनवाली माता मंदिर के पास रामगढ़ रोड तिराहा भांडेर पर फरियादी की भाभी द्वारा अपने दो अन्य साथियों के साथ मिलकर एक चार पहिया वाहन में बिठाकर दतिया रोड अपह्त कर ले जाने की रिपोर्ट की गई थी।

रिपोर्ट पर से थाना भांडेर पर एक महिला आरोपित व उसके दो अज्ञात साथियों के विरुद्ध अपहरण का मामला दर्ज किया गया था। इसी दौरान 26 नवंबर को अपहृता उसके पिता को रेलवे स्टेशन दतिया पर मिल गई जो कि अपने पिता के साथ स्वयं थाना भांडेर पर उपस्थित हुई। अपहृता ने बताया कि पिता द्वारा उसकी इच्छा अनुसार कपड़े व किताबें नहीं दिलाने से नाराज होकर वह कार में लिफ्ट लेकर दतिया चली गई थी।

विवाद में शिक्षक ने पी ली हेयरडाई : पारिवारिक विवाद के बाद गुस्से में एक शिक्षक ने हेयरडाई पीकर जान देने की कोशिश कर डाली। शिक्षक की हालत बिगड़ने पर स्वजन उसे लेकर तत्काल अस्पताल दौड़े।
जहां उपचार के बाद उसकी जान बच सकी। शिक्षक की हालत खतरे से बाहर बताई जा रही है। जानकारी के अनुसार इंदरगढ़ निवासी नीरज पुत्र आज्ञाराम मौर्य ग्राम समथरा में प्राइमरी स्कूल में शिक्षक के रूप में पदस्थ है।
सोमवार शाम घर में पारिवारिक विवाद के बाद उन्होंने गुस्से में बाज़ार ने हेयरडाई लाकर उसका सेवन कर लिया। जब घर में उनकी हालत बिगड़ी और उल्टियां शुरू हुई तो स्वजन घबरा गए और शिक्षक को लेकर इंदरगढ़ स्वास्थ केंद्र पहुंचे। जहां से उसे दतिया जिला अस्पताल रेफर किया गया। यहां उपचार के बाद शिक्षक की जान बच सकी।