मुंबई : ब्लॉकबस्टर ड्रामा शो “गुम है किसी के प्यार में” लगातार ड्रामा दिखाया जा रहा है। हम सभी जानते हैं कि अब कहानी में बहुत सारे दिलचस्प मोड़ आ गए है । दर्शक पाखी और विराट की केमिस्ट्री और मनोरंजक कहानी के साथ-साथ शो में उनके लव टायएंगल वाले प्रदर्शन को पसंद कर रहेहैं। शो का वर्तमान ट्रैक सई और विराट के इर्द-गिर्द घूमता है।
पाखी को इस बात से दिक्कत है की कही साई वापस से इस घर में अपनी जगह न बना ले क्योकि सवी के आने के बाद विराट के साथ पूरा परिवार उसको फिरसे अपना ने के लिए तैयार है। फ़िलहाल कि स्टोरी में दिखाया जा रहा है कि विराट के बॉस DGP साहब उसको एक काम बताते है, जिसे सुनकर वह काफी सोच में पड़ जाएगा। विराट को पुलिस डिपार्टमेंट के हेड लोग कहेंगे की उसकी टीम में एक डॉक्टर की जरूरत है और इसकी कमी सई पूरी कर सकती है। विराट और DGP की बात पाखी सुन लेगी।
पाखी बाद में विराट से कहेगी कि कोई भी पत्नी नहीं चाहेगी कि उसका पति अपनी पहली पत्नी के साथ रहे और ऐसे में वह भी ऐसा ही चाहती है। विराट पाखी की बात नहीं सुनेगा और अगले दिन वह सई के साथ मिलकर ये बड़ा फैसला लेगा।
बदल जाएगा पत्रलिखा का बर्ताव
विराट और साई अब साथ में काम करने के साथ आजायेंगे एक दूसरे के करीब यहाँ पे पाखी ये सब देख कर हिरन हो जाती है कि विराट उसकी तरफ बिलकुल भी ध्यान नहीं देता , पाखी को साई विराट का एक साथ रहना अब धीरे धीरे बर्दाश नहीं होगा वो उन दोनों को फिरसे अलग करने के लिए कुछ भी कर सकती है
अब विराट को जेल भेजेगी पाखी : आगे कहानी में ये दिखाया जाएगा कि पाखी विराट पर यह केस करदेगी कि उसने 2 शादियां कि है और वो अपनी पहले पत्नी से अलग होने के बाद भी उसके साथ ही रह रहा है जिसको उसने अभी तक तलाक भी नहीं दिया साथ ही पाखी साई पर भी बहुत सारे आरोप लगाने वाली है इस एपिसोड को देख दर्शको को एक अजीब सा ही मोमेंट देखने को मिलेगा FANS के दिमाग में ये ही सवाल आएगा कि पाखी अभी तक इतना अच्छा रोल निभा रही थी
फिर अचानक ऐसा क्या हुआ कि उसने ये पोस्टिव रोले को छोड़ कर वापस से पहले कि तरह नेगेटिव रोल में आगई है फ़िलहाल इन सब बातों का मेकर्स कि तरफ से कोई पुष्टि नहीं कि गई ये सब मीडिया रिपोर्ट्स के आधार पर ही है।
सवी कि DNA रिपोर्ट रातों रात बदल देगी पाखी : मीडिया रिपोर्ट में आरही ख़बरों के अनुसार माना जा रहा है की भवानी और पाखी कोई बड़ा प्लान की तयारी कर रही है जहा वो दोनों अब मिलकर साई को घर से बहार करने के लिए कुछ भी कर सकती है , जैसा की अब जानते ही है की भवानी ने फंक्शन में साई के कुछ बाल को काट लिया था यहाँ वो ये बालों को डीएनए सिंपल के रूप में भेजने वाली है।