Datia News : दतिया। दिल्ली से चलकर झांसी तक जाने वाली ताज एक्सप्रेस के रुट में एक दिसंबर से परिवर्तन कर दिया गया है। अब ताज एक्सप्रेस ग्वालियर से ही दिल्ली तक जाएगी। आने वाले कुछ माह वीरांगना लक्ष्मीबाई स्टेशन झांसी तक इस ट्रेन का आना बंद रहेगा। जिसके चलते इसका दतिया स्टापेज भी प्रभावित हुआ है।
ताज एक्सप्रेस हर रोज दतिया होकर निकलती है। इस ट्रेन के दतिया न आने से दोपहर के समय यात्रियों को काफी परेशानी होगी। सबसे ज्यादा मुसीबत अप डाउन करने वालों को उठाना पड़ेगी।
कोहरे से पहले ही ट्रेनों के पहिए थमने लगे हैं। रेल प्रशासन ने आज 1 दिसंबर से दतिया होकर गुजरने वाले ट्रेनों को लेकर बदलाव किया है। इसमें से ग्वालियर से झांसी के बीच ताज एक्सप्रेस को तीन माह तक के लिए वीरांगना लक्ष्मीबाई स्टेशन झांसी की जगह ग्वालियर से ही दिल्ली तक चलाने का फैसला लिया गया है। इस ट्रेन का दतिया में भी स्टापेज है।
इसके दतिया न आने से अब उन लोगों को खासी परेशानी होगी जो ग्वालियर से झांसी के बीच हर रोज अप डाउन करते हैं। ताज एक्सप्रेस अगले तीन महीने 1 दिसंबर से 28 फरवरी तक झांसी नहीं जाएगी। ग्वालियर से ही उसे वापस दिल्ली के लिए रवाना किया जाएगा। इसके साथ ही बरौनी एक्सप्रेस भी सप्ताह में दो दिन रद्द रहेगी।
झांसी मंडल के पीआरओ मनोज कुमार सिंह के मुताबिक कुछ ट्रेनें आंशिक रद्द की गईं हैं। कोहरे के चलते 1 दिसंबर से 28 फरवरी 2023 तक कुछ ट्रेनों को आंशिक रूप से तो कुछ को सप्ताह में दो दिन के लिए रद्द किया गया है।
इनमें बरौनी एक्सप्रेस भी शामिल है। जो दतिया रुकती है। रेल प्रशासन के अनुसार बरौनी एक्सप्रेस ग्वालियर से बरौनी के बीच 1 दिसंबर से 27 फरवरी तक सोमवार व गुरुवार को रद्द रहा करेगी। जबकि बरौनी-ग्वालियर एक्सप्रेस प्रत्येक मंगलवार व शुक्रवार को 2 दिसंबर से 28 फरवरी तक रद्द रहेगी।