Datia News : दतिया । स्कूल से घर लौटकर आए बच्चों ने जब अपनी मां को फंदे पर झूलता देखा तो शोर मचाया। जिसे सुनकर पड़ौसी आ गए। तब जाकर आसपास के लोगों को विवाहिता के फांसी लगा लेने की घटना के बारे में पता चल सका। घटना को लेकर मृतका के पति को खबर देकर बुलाया गया। मौके पर पहुंची पुलिस ने भी छानबीन शुरू की।
सेवढ़ा चुंगी स्थित निदान के कुआं मोहल्ले में एक विवाहिता ने अपने घर में फांसी लगाकर जान दे दी। घटना शनिवार शाम की बताई जाती है। महिला का शव झूलता देख घर में मौजूद बच्चों ने चीख पुकार मचा दी। जिसके बाद आसपास के लोग जमा हो गए। घटना की सूचना सिविल लाइन थाना पुलिस मौके पर पहुंची।

जहां पुलिस ने शव उतरवाया और पीएम के लिए जिला अस्पताल भेजा। जानकारी के अनुसार ग्राम सिवनी निवासी रिंकू गुर्जर दतिया में फर्नीचर की दुकान पर काम करता है। वह रोज की तरह काम पर गया था।

तभी उसकी पत्नी रामकेश ने निदान का कुंआ स्थित घर में फांसी लगा ली। शाम को जब स्कूल से लौटकर आए महिला के बेटे और बेटी ने अपनी मां को कुंदे से लटका देखा तो शोर मचाया। तब आसपास के लोग मौके पर पहुंचे। सिविल लाइन थाना पुलिस मामले की जांच कर रही है।
मंदिरों पर हुई चोरी का खुलासा करने की उठी मांग : हिंदू जागरण मंच ने शनिवार को एसडीएम और भांडेर थाना प्रभारी को ज्ञापन साैंपकर क्षेत्र के मंदिरों पर हुई चोरी की घटनाओं का खुलासा कर आरोपितों को पकड़ने की मांग की गई। ज्ञापन में उल्लेख है कि कुछ दिनों पूर्व ही संकट मोचन हनुमान मंदिर और पुराने अस्पताल के पास शंकर जी के मंदिर पर चोरी हुई थी।
जिसका अभी तक पुलिस खुलासा नहीं कर पाई है। इस मामले में जल्दी कार्रवाई कर आरोपितों को गिरफ्तार किया जाए। सात दिन के अंदर कार्रवाई न होने की स्थिति में मंच ने आंदोलन करने की बात कही है।
इस दौरान हिंदू जागरण मंच के तहसील अध्यक्ष सुनील प्रजापति, कृष्णकांत कुशवाहा, विकास कुशवाहा अमित केवट, हरिमोहन कुशवाहा रामजीवन कुशवाह सहित अन्य कार्यकर्ता मौजूद रहे।