चलती ट्रेन से उतरने की कोशिश बनी जानलेवा : सोनागिर आ रहे मां-बेटे हुए हादसे का शिकार, बेटे की गई जान

Datia news : दतिया। अक्सर लाेग चलती हुई ट्रेन से उतरने की कोशिश करते हैं। यह कोशिश जानलेवा हो सकती है। ऐसी ही घटना रविवार सुबह सोनागिर स्टेशन के नजदीक घटित हो गई। जब चलती ट्रेन से उतरने की कोशिश में मां-बेटे मेन लाइन से गुजर रही ट्रेन की चपेट में आ गए। इस हादसे में जहां बेटे की मौके पर ही मौत हो गई वहीं मां गंभीर रूप से घायल हो गई।

जिसे उपचार के लिए झांसी रेफर किया गया है। हादसे की सूचना पर जीआरपी पुलिस मौके पर पहुंची। जहां युवक के शव को बरामद कर पीएम के लिए जिला अस्पताल भेजा गया।

जानकारी के अनुसार सुभाष कालोनी गुना निवासी 21 वर्षीय वैद पुत्र कैलाश चंद्र जैन अपनी मां के साथ सोनागिर में दर्शन करने के लिए बांद्रा एक्सप्रेस ट्रेन से दतिया आ रहे थे। दतिया रेलवे स्टेशन पर मां-बेटे उतर पाते तब तक ट्रेन चल दी, जिससे वह दतिया स्टेशन पर नहीं उतर सके। ट्रेन का अगला स्टापेज डबरा था। यह बात पता लगते ही दोनों मां-बेटे घबरा गए।

Banner Ad

लेकिन तभी बीच में सिग्नल न मिलने से ट्रेन की गति सोनागिर स्टेशन पर धीमी हुई तो मां-बेटे ने जल्दबाजी में उतरने का प्रयास किया। इसी दौरान मेन लाईन से सुपरफास्ट ट्रेन गुजर रही थी, जिसकी चपेट में युवक वैद आ गया और उसकी मौके पर ही मौत हो गई। जबकि मृतक की मां के हाथ और सिर में गंभीर चोट आई।

हादसे के बाद मौके पर भीड़ जमा हो गई। घटना की सूचना पर जेआरपीएफ चौकी प्रभारी सुभाष मिश्रा मौके पर पहुंचे। उन्होंने बताया कि इस हादसे में युवक वैद की मौत हो गई। जबकि उसकी मां घायल है। घायल को जिला अस्पताल लाया गया। जहां गंभीर हालत को देखते हुए उसे झांसी रेफर कर दिया गया।

Share this with Your friends :

Share on whatsapp
Share on facebook
Share on twitter