Datia News : दतिया। करीब 8 माह पहले एक शादी समारोह में शामिल होने आए दूर के रिश्ते के मामा ने अपनी 9 वर्ष की मासूम भांजी के साथ रात के समय दुष्कर्म कर उसकी जान ले ली। अपना गुनाह छुपाने के लिए दुराचारी मामा ने मासूम का शव झाड़ियों में नहर किनारे फैंक दिया और भाग निकला। लेकिन जब इस बात की खबर गांव में फैली तो चारों तरफ सनसनी फैल गई। पुलिस के वरिष्ठ अधिकारी मौके पर पहुंचे। जिसके बाद आधा दर्जन पुलिस टीमों ने गुनाहगार मामा को ढूंढ़ निकाला और सलाखों के पीछे पहुंचाया।
इसके बाद न्यायालय ने आठ माह के अंदर इस गंभीर मामले में फैसला सुनाते हुए दुराचारी मामा को मृत्युदंड की सजा सुनाई है। थाना गोराघाट में अपराध कमांक 75 / 2022 धारा 376ए-बी, 302 भादवि 5/6 पाक्सो एक्ट में आरोपित छत्रपाल पुत्र रनवीर रावत निवासी ग्राम बांसखेडा थाना करैरा जिला शिवपुरी के विरुद्ध मामला दर्ज हुआ था। जिस पर विशेष न्यायाधीश पास्को एक्ट दतिया द्वारा मृत्युदंड की सजा सुनाई गई है।

आठ माह पहले हुई थी घटना : घटना गत 9 मई 2022 की है। ग्राम तिलैथा थाना गोराघाट में ग्रामीणों ने थाना गोराघाट में आकर सूचना दी कि एक 9 वर्षीय बालिका का शव नहर के किनारे झाड़ियों में पड़ा है, जिसे देखने पर लग रहा है कि उसके साथ दुष्कर्म कर हत्या की गई है।

सूचना पर पुलिस अधीक्षक दतिया अमन सिंह राठौड, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक कमल मौर्य, एसडीओपी बडौनी दीपक नायक एवं थाना प्रभारी गोराघाट व पुलिस बल के साथ घटना स्थल पर पहुंचे एवं निरीक्षण किया गया। घटना की सूचना मिलने पर अतिरिक्त पुलिस महानिदेशक राजेश चावला भी घटना स्थल पर पहुंचे एवं उन्होंने मामले की गंभीरता को देखते हुए आवश्यक निर्देश दिए।
पुलिस टीम ने गांव से पकड़ा आरोपित : घटना की छानबीन एवं आरोपित को पकड़ने के लिए एसपी अमन सिंह राठौड द्वारा अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक कमल मौर्य एवं एसडीओपी बड़ोनी दीपक नायक के नेतृत्व में 6 टीमों का गठन किया गया। जिसके बाद ग्रामीणों से पूछतांछ की गई। जिसमें गांव की एक अन्य बच्ची ने बताया कि हम तीन बच्चे एक खटिया पर सो रहे थे।
तभी दूर के रिश्ते में मामा लगने वाले युवक छत्रपाल द्वारा उसे उठाकर कमरे में ले जाने का प्रयास किया गया, तो वह वहां से भाग आई और अपनी मां के पास चली गई।
कुछ देर बाद जब वह वापस आई तो जो एक और बच्ची खटिया पर सो रही थी, वह नहीं मिली। संदेही का नाम सामने आने पर पुलिस टीम उसकी तलाश के लिए रवाना की गई। जिसके बाद संदेही छत्रपाल पुत्र रनवीर रावत निवासी ग्राम बांसखेडा थाना करैरा जिला शिवपुरी को हिरासत में लिया गया।