Datia News : दतिया। सीतासागर के पास बाइक पर बैठे युवक पर एक मानसिक विक्षप्त ने चाकू से ताबड़तोड़ हमला कर डाला। बाइक सवार कुछ समझ पाता इतनी देर में तो उसका सिर और हाथ चाकू के बार से लहुलुहान हो गए। घटना के बाद जब चीख पुकार मची तो आसपास के लोग जमा हो गए। घटना के बाद हमलावर वहीं खड़ा रहा जिसे वहां जमा हुई भीड़ ने पकड़ लिया और काेतवाली पुलिस को घटना की सूचना दी।
पुलिस ने मौके पर पहुंचकर हमलावर को गिरफ्तार कर घायल को उपचार के लिए तत्काल अस्पताल भेजा। पुलिस का कहना है कि हमलावर मानसिक रुप से विक्षप्त है। जिसने सब्जी के चाकू से यह घटना कर डाली।

वहीं इस घटना को लेकर कुछ समय तक शहर में अलग-अलग चर्चाएं होती रहीं। चाकूबाजी की घटना को लूट की वारदात समझकर लोग दहशत में रहे। लेकिन जब हमलावर को पकड़कर पुलिस ने स्थिति को साफ किया तब सारा मामला उजागर हुआ। घटना मंगलवार सुबह 10 बजे की है।

घटना के संबंध में जानकारी देते हुए कोतवाली टीआई विजय सिंह तोमर ने बताया कि जिगना क्षेत्र के ग्राम पखरा निवासी मनोज यादव मंगलवार सुबह गांव से अपने बेटे राघवेंद्र के साथ दतिया में जमीन की रजिस्ट्री कराने के लिए बाइक से आए थे। रास्ते में सीतासागर तालाब के पास वह दवाई लेने के लिए चले गए।
इस दौरान उनका बेटा राघवेंद्र बाइक पर बैठे हुए इंतजार कर रहा था। तभी आरोपित रवि साहू पुत्र रामकुमार साहू निवासी रिछरा फाटक वहां चाकू लेकर आ गया और उसने राघवेंद्र पर हमला कर दिया।
हमले में राघवेंद्र के सिर और हाथ में चोट आई। उसके चिल्लाने पर आसपास के लोग जमा हो गए। जिन्होंने हमलावर युवक रवि को पकड़ लिया। उसने भी भागने का प्रयास नहीं किया। घटना के बारे में कोतवाली पुलिस को सूचना दी गई।
पुलिस ने मौके पर पहुंचकर घायल को उपचार के लिए अस्पताल भेजा और रवि को पकड़ लिया। पकड़े गए आरोपित रवि साहू के स्वजन भी कोतवाली पहुंच गए। जिन्होंने पुलिस को बताया कि रवि मानसिक रुप से विक्षप्त है। जिसका उपचार चल रहा है।
वह उसे घर से बाहर कहीं नहीं जाने देते। लेकिन मंगलवार को वह घरवालों की नजर बचाकर बाहर भाग आया और यह घटना घटित कर दी। स्वजन ने रवि साहू के उपचार के पर्चें भी पुलिस को दिखाए। वहीं जब पुलिस ने रवि से पूछतांछ की तो वह भी बहकी बहकी बातें कर रहा था।