Datia news : दतिया । स्कूल में शिकायत का निरीक्षण करने पहुंची टीम के सामने मुख्यमंत्री सहित पूरे प्रशासन को भला बुरा कहकर अभद्रता करने वाले शिक्षक को यह हंगामा महंगा पड़ा। शिक्षक की अभद्रता का वीडियो वायरल होते ही शिक्षा विभाग में हंगामा मच गया। जिसके बाद कलेक्टर संजय कुy
मार ने उसे तत्काल प्रभाव से निलंबित कर दिया।
इस वीडियो में भांडेर अनुभाग के मिडिल स्कूल में पदस्थ एक शिक्षक गाली गलौंच करते हुए धमकी देता हुआ नजर आ रहा है। इस अभद्रता को संज्ञान में लेते हुए शाम को कलेक्टर संजय कुमार ने उक्त शिक्षक को तत्काल प्रभाव निलंबित कर दिया। इस संबंध में जारी आदेश में उक्त शिक्षक द्वारा अमर्यादित व्यवहार के साथ अनुशासनहीनता करने व असंसदीय भाषा का इस्तेमाल करने पर विभागीय जांच करने का भी उल्लेख है।
जानकारी के अनुसार भांडेर ब्लाक में मिडिल स्कूल सोहन में पदस्थ यूडीटी शिक्षक रूपसिंह कौरव के खराब एवं अभद्र व्यवहार को लेकर प्राइमरी स्कूल सोहन की शिक्षिका रचना राजपूत द्वारा गत बुधवार 7 दिसंबर को बीआरसीसी भांडेर पुरुषोत्तम पाठक को शिकायत की गई थी। जिसकी जांच के लिए अगले दिन गुरुवार को बीआरसीसी पाठक अपनी टीम के साथ उक्त विद्यालय पहुंचे तो उन्हें रूपसिंह कौरव के द्वारा किए गए खराब व्यवहार का सामना करना पड़ा।
बीआरसीसी की मौजूदगी में उक्त शिक्षक द्वारा मुख्यमंत्री और कलेक्टर दोनों के प्रति आपत्तिजनक भाषा का प्रयोग करते हुए लहार विधायक एवं प्रतिपक्ष नेता डा.गोविंद सिंह से अपनी घनिष्टता प्रदर्शित की गई। उक्त शिक्षक ने बीआरसीसी को भी चेतावनी दी कि सस्पेंड कराकर दिखाएं। शिक्षक इतने पर ही नहीं रुका उसने तो वरिष्ठ अधिकारियों को मारपीट करने की भी धमकी दे डाली।
जब यह वीडियो इंटरनेट मीडिया पर वायरल हुआ तोशिक्षा विभाग में हंगामा मच गया। इसके बाद जब बात वरिष्ठ अधिकारियों के संज्ञान में आई तो शिक्षक को कलेक्टर ने तत्काल प्रभाव से निलंबित कर दिया।


