रात के अंधेरे में स्कार्पियों से टकराई बाइक : दो भाईयों की गई जान और एक हुआ गंभीर घायल, पुलिस ने जप्त किए वाहन

Datia News : दतिया। तेज रफ्तार लगातार सड़क दुर्घटनाआें का कारण बन रही है। इसीके चलते जहां बाइक सवार दो भाईयों की कार की चपेट में आ जाने से मौत हो गई। वहीं एक बाइक सवार ने दो किसानों को टक्कर मारकर घायल कर दिया। दोनों घटनाएं इंदरगढ़ थाना क्षेत्र की है। पुलिस ने इन मामलों में प्रकरण दर्ज कर पड़ताल में लिया है। गंभीर घायलों काे ग्वालियर रेफर किया गया है।

शादी समारोह में शामिल होकर अपने ग्राम ररुआराय बाइक से लौट रहे दो युवकों की सड़क हादसे में मौत हो गई। जबकि एक गंभीर रुप से घायल हो गया। घटना दतिया-सेवढ़ा रोड पर ग्राम सेवनी मंदिर के पास घटित हुई। हादसा तेज रफ्तार स्कार्पियो कार की िभडंत से हुआ। दोनों मृतक रिश्ते में चचेरे भाई बताए जाते हैं।

घटना की सूचना पर पुलिस ने मौके पर पहुंचकर घायल को उपचार के लिए अस्पताल भेजा। जहां से उसकी हालत गंभीर देखते हुए ग्वालियर रेफर कर दिया गया है।

Banner Ad

जानकारी के अनुसार इंदरगढ़ थाना क्षेत्र के ग्राम ररुआराय निवासी सीताराम पटवा अपने चचेरे भाई लक्ष्मी नारायण और पवन पटवा के साथ इंदरगढ़ में शादी समारोह में शामिल होकर वापस घर लौट रहा था।

इसी बीच सेवनी मंदिर के पास दतिया की ओर से आ रही तेज रफ्तार स्कार्पियो कार से बाइक की जोरदार भिड़ंत हो गई। हादसे में सीताराम और लक्ष्मी नारायण की मौके पर हो मौत हो गई। वहीं पवन पटवा गंभीर रूप से घायल हो गया।

भिडंत इतनी जबरदस्त थी कि कार के आगे का हिस्सा भी क्षतिग्रस्त हो गया। इंदरगढ़ थाना प्रभारी परमानंद शर्मा ने बताया कि मामले को लेकर पुलिस जांच में जुटी है। दोनों वाहनों को मौके से पुलिस ने जप्त कर लिया है।

बाइक ने किसान को मारी टक्कर : वहीं एक अन्य मामले में ग्राम ऊंचिया के लोधीपुरा निवासी 60 वर्षीय किसान हुकुम सिंह पुत्र रामचरण लोधी और बलराम पुत्र धनीराम लोधी खेत पर काम कर रहे थे। दोपहर में घर वापिस लौटते समय लोधीपुरा तिराह पर तेज़ रफ़्तार बाइक ने दोनों को टक्कर मार दी।

हादसे में उक्त दोनों घायल हो गए। ग्रामीणों ने 108 एम्बुलेंस की मदद से घायलों को जिला अस्पताल पहुंचाया। जहां चिकित्सकों ने हुकुम सिंह को ग्वालियर रेफर कर दिया है।

Share this with Your friends :

Share on whatsapp
Share on facebook
Share on twitter