Datia News : दतिया । एक वर्ष में चिकित्सा शिक्षा एवं उपचार के क्षेत्र में अधिष्ठाता डा.दिनेश उदैनिया के अनवरत प्रयास से जिस तरह दतिया मेडिकल कालेज ने उन्नति की है उसका मैं स्वयं साक्षी रहा हूं। यह बात कलेक्टर संजय कुमार ने चिकित्सा महाविद्यालय के वार्षिकोत्सव एक्साॅन 2022 के पुरुस्कार वितरण समारोह में बतौर मुख्य अतिथि कही।
समारोह के विशिष्ट अतिथि डा.सुकर्ण मिश्रा द्वारा चिकित्सा छात्रों को एक बेहतर चिकित्सक बन देश व विदेश में दतिया मेडिकल कॉलेज का नाम रोशन करने के लिए शुभकामनाएं दी गई। उन्होंने डीन डा. उदैनिया के नेतृत्व की भूरि भूरि प्रशंसा करते हुए बताया कि डा.उदैनियां के हाथ में दतिया मेडिकल कॉलेज की कमान होना चिकित्सा छात्रों के लिए गौरव का विषय है।
इस अवसर पर डा. दिनेश उदैनिया द्वारा कॉलेज में एमडी, एमएस की पढ़ाई शुरू करने को एक बड़ी उपलब्धि बताया। उन्होंने इसके लिए गृहमंत्री डा.नरोत्तम मिश्रा को धन्यवाद ज्ञापित किया। बता दें कि दतिया मेडिकल कॉलेज का वार्षिकोत्सव विगत 7 दिसंबर से 13 दिसंबर तक आयोजित किया गया। जिसमें चिकित्सा छात्रों के द्वारा बढ़-चढ़कर भागीदारी की गई।
स्पोर्ट्स क्लब, लिटरेरी क्लब, फाइन आर्ट्स क्लब, कल्चरल क्लब आदि के अंतर्गत विभिन्न प्रतियोगिताएं आयोजित की गई। जिसमें चिकित्सा छात्रों ने अपनी प्रतिभा का प्रदर्शन किया एवं बेहतरीन प्रदर्शन करने वाले छात्र-छात्रा पुरुस्कार से सम्मानित किए गए। 13 दिसंबर को आयोजित पुरुस्कार वितरण समारोह में प्रदेश की जानी मानी हस्तियां सम्मिलित हुईं।
जिनमें ग्वालियर के प्रतिष्ठित डा.अशोक मिश्रा, डा.नीरज शर्मा, डा. मुकुल तिवारी, डा.मुंगी व अन्य चिकित्सा जगत की हस्तियां शामिल हुईं। कार्यक्रम में विभिन्न क्लब के प्रमुख डा. विवेक वर्मा, डा.राजेश गुप्ता, डा.प्रदीप शुक्ला, डा.किरण त्रिपाठी, डा.श्वेता यादव, डा.आशीष मौर्य, मेडिकल अधीक्षक डा.कृष्ण कुलदीप गुप्ता, दतिया के मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डा. आर.बी.कुरेले, सिविल सर्जन डा. केसी राठौर, डा.मुकेश शर्मा, डा.हेमंत जैन सहित जिला अस्पताल एवं मेडिकल कॉलेज के समस्त चिकित्सक, उनके परिवार, कॉलेज स्टाफ व बड़ी संख्या में चिकित्सा छात्र उपस्थित रहे।