Datia news : दतिया । घर से लापता शिक्षक का शव पुलिस ने मंगलवार शाम पुरानी हाउसिंग बोर्ड कालौनी से बरामद किया। मृतक की गर्दन में धारदार हथियार से चोट पहुंचाकर हत्या की गई है। जिस मकान के कमरे से शिक्षक का शव बरामद हुआ है, वह उसकी महिला मित्र का बताया जाता है। जहां वह अक्सर आता जाता था।
घटना की सूचना पर एसपी अमन सिंह राठौड, एएसपी कमल मौर्य एवं एसडीओपी प्रियंका मिश्रा पुलिस बल के साथ मौके पहुंचे। जहां पुलिस अधिकारियों ने मौके का मुआयना कर इस संबंध में गहन जांच पड़ताल के निर्देश कोतवाली पुलिस को दिए।
शिक्षक सोमवार से लापता था, जिसे उसके स्वजन तलाश कर रहे थे। मौके पर छानबीन के लिए स्नाेफर डाग भी बुलाया गया। जिसकी मदद से पुलिस ने गुनाहगार तक पहुंचने के लिए साक्ष्य तलाशे। वहीं एफएसएल टीम ने भी मौके से सुराग जुटाएं।
जानकारी के अनुसार कोतवाली थाना क्षेत्र के पुरानी हाउसिंग बोर्ड कालोनी में किराए के मकान में रहने वाली शासकीय शिक्षक मीना वर्मा के मकान से शिक्षक राजेंद्र गांगोटिया पुत्र स्व.रमेश चंद्र गंगोटिया निवासी तिगैलिया का शव पुलिस ने मंगलवार शाम को बरामद किया। बंद कमरे से खून निकलता देख मकान मालिक सिंघानिया द्वारा पुलिस को इस संबंध में सूचना दी गई। जिसके बाद पुलिस ने मौके पर पहुंचकर शिक्षक का रक्तरंजित शव घटना स्थल से बरामद किया। शिक्षक की गुमशुदगी को लेकर मंगलवार सुबह ही उसके स्वजन ने कोतवाली में रिपोर्ट दर्ज कराई थी।
शिक्षिका के यहां था आना जाना : पुलिस ने बताया कि मृतक शिक्षक राजेंद्र, पिछले कई वर्षों से अपनी साथी शिक्षिका मीना वर्मा के यहां हाउसिंग बोर्ड स्थित मकान पर आता जाता था। मीना वर्मा पुरानी हाउसिंग बोर्ड कालौनी में किराए के मकान में निवास करती हैं। इसी मकान के बंद कमरे से पुलिस को शिक्षक राजेंद्र का शव बरामद हुआ। मृतक की गर्दन पर धारदार हथियार से प्रहार किए जाने के कारण मौत होने की आशंका जताई गई है।
वहीं इस संबंध में एसपी दतिया अमन सिंह राठौड ने बताया कि शिक्षक राजेंद्र गांगोटिया का पुरानी हाउसिंग बोर्ड कालौनी से शव बरामद हुआ है। शव पर चोटों के निशान है। गर्दन पर धारदार हथियार के प्रहार किए गए हैं। जल्दी ही आरोपित गिरफ्तार कर लिया जाएगा।