Datia News : दतिया। शिक्षक की हत्या कर शव कमरे में बंद कर जेबरात समेट ले जाने वाले मसाजमैन को पुलिस ने ग्वालियर से गिरफ्तार कर लिया है। आरोपित, मृतक शिक्षक की पहचान में पिछले 8 वर्षों से था। वह उसके बुलाने पर मसाज देने ग्वालियर से दतिया आया था। पैसे के लालच में उसने शिक्षक को अकेला पाकर उसकी हत्या की और अलमारी रखा माल बैग में भरकर भाग निकला।
यह सारा खुलासा कोतवाली पुलिस ने गत मंगलवार को पुरानी हाउसिंग बाेर्ड कालौनी में शिक्षक राजेंद्र पुत्र स्व.रमेशचंद्र गांगोटिया की हत्या के मामले को लेकर किया है। पुलिस ने आरोपित नौकर को ग्वालियर से गिरफ्तार कर उसके कब्जे से जेबरात भी बरामद कर लिए हैं।
पूछतांछ में आरोपित नरेंद्र ने बताया कि द्वारा मृतक राजेंद्र से सात आठ साल पहले से पहचान थी। वह स्वयं इलैक्ट्रानिक का काम करने के साथ मसाज देना एवं दतिया ग्वालियर में डांस सिखाता था। उसने मुंबई में कुछ फिल्मों में डांसर के रूप में काम भी करना बताया। आरोपित ने बताया कि उसके ऊपर कई लोगों का कर्जा था और मुंबई जाने के लिए भी उसे रुपयों की आवश्कता थी।
20 दिसंबर को पुरानी हाउसिंग बोर्ड कालौनी स्थित आलोक सिंघानिया के मकान से शिक्षक राजेंद्र का शव पुलिस ने बरामद किया था। जिस किराए के मकान से यह शव बरामद हुआ वह मृतक की साथी शिक्षिका मीना वर्मा का बताया जाता है। जो घटना के दौरान पूना में थी। ऐसे में बंद कमरे से मिले रक्तरंजित शव को लेकर पुलिस हर एंगल से जांच में जुटी तो सारा खुलासा हुआ।
मामला सनसनीखेज होने से घटना की गंभीरता को देखते हुए पुलिस अधीक्षक अमन सिंह राठैड, एएसपी कमल सिंह मौर्य व एसडीओपी दतिया प्रियंका मिश्रा एवं एफएसएल अधिकारी ने घटनास्थल पर पहुंचकर थाना प्रभारी कोतवाली विजय सिंह तोमर को अज्ञात आरोपितों की गिरफ्तारी के लिए निर्देशित किया था। इस दौरान तकनीकी साक्ष्यों एवं मुखबिर सूचना के आधार पर संदेही नरेंद्र प्रजापति निवासी पठ्ठापुरा दतिया की घटना में प्रथम दृष्टया संलिप्तता मिली। जिस पर से पुलिस टीम गठित कर ग्वालियर रवाना की गई। जहां से संदेही नौकर को पकड़कर जब पूछतांछ की गई तो सारा खुलासा हो गया।
मसाज देने आया था दतिया : इसी बीच शिक्षक राजेंद्र गांगोटिया द्वारा फोन से 19 दिसंबर की शाम उसे मसाज करने के लिए पुरानी हाउसिंग बोर्ड कालोनी में बुलाया गया। आरोपित पूरी तैयारी के साथ एक लोहे का धारदार हथियार बका बैग में रखकर ग्वालियर से दतिया मृतक राजेंद्र गांगोटिया द्वारा बुलाए गए किराए के घर में पुरानी हाउसिंग बोर्ड कालोनी पहुंचा।
जहां कमरे के अंदर राजेंद्र गांगोटिया के मसाज की, जैसे ही मृतक शिक्षक उस कमरे से बाहर निकला तो आरोपित अलमारी में रखे जेबर समेटने लगा। इसी दौरान मृतक राजेंद्र गांगोटिया कमरे में आया और विरोध किया तो आरोपित ने बैग से लोहे का धारदार बका निकाल कर गर्दन और सिर, छाती में कई बार किए। जिससे मृतक राजेंद्र गांगोटिया बैड पर गिर गया।
मौका पाकर आरोपित ने मृतक के गले से सोने की चैन खींच ली तथा अलमारी से रखे दो अंगूठी, दो जोडी हार चमकीले सोने जैसे, दो जोड़ी झुमकी एक मंगलसूत्र, चार चूड़िया सोने जैसी, चार नाक की लोग सोने जैसी, एक जोड़ी पायल, कई जोड़ी बिछिया चांदी व 4100 रुपये नगद सहित मृतक के दो मोबाइल लूटकर भाग निकला।
आरोपित मुंबई भागने की फिराक में था उसी समय पुलिस ने मुखबिर की सूचना एवं सायबर सैल की मदद से उसे पाताली हनुमान कांचवी रोड हजीरा ग्वालियर से गिरफ्तार कर लिया। लूटा गया माल आरोपित ने अपने किराए के कमरे से जप्त करवाया।
उक्त कार्रवाई निरीक्षक विजय सिंह तोमर थाना प्रभारी कोतवाली, उनि अमित ओसारे, उनि नीरज कुमार, एसआई कृष्णा शर्मा थाना प्रभारी धीरपुरा, एसआई आकाश संसिया थाना प्रभारी सरसई, एएसआई रामचित्रसिंह, एएसआई सुरेशचंद्र की भूमिका रही।