बड़ा ट्विस्ट : विनायक ही निकलेगा साई का असली बेटा ,ये लोग करेंगे विराट की मदद

 

मुंबई : स्टार प्लस का लव ट्राइंगल शो ‘गुम है किसी के प्यार में’ में एक जोरदार ट्विस्ट देखने को मिल रहा है जहा इन दिनों एक नया ही फैमिली ड्रामा सामने आगया है. अब तक के एपिसोड में अपने देखा कि विराट को पता चल चूका है की विनायक भी साई का ही बेटा है जो उस समय बस एक्सीडेंट में खो गया था.अब नए साल की शुरुवात में ही सीरियल में हाई वोल्टेज टर्न आने वाले है.

जहां मेकर्स ने कहानी को इस अंदाज़ में पेश किया है की अब शो में नए उतार-चढ़ावों देखने को मिलेंगे। इन्हीं मोड़ की वजह से शो टीआरपी लिस्ट में बना हुआ हैं. चलिए जानते हैं की दर्शको को शो की कहानी में अब क्या नया मोड़ आने वाला है।

Banner Ad

शो में हुई इन दो लोगो की एंट्री !
शो ‘गुम है किसी के प्यार में’ के लेटेस्ट एपिसोड में आपने देखा की सीरियल में दो नए किरदार यानी टीवी एक्टर राजीव कुमार और एक्ट्रेस पूर्वा पराग की एंट्री होगी है। दोनों ‘गुम है किसी के प्यार में’ में पहली बार दिखाई देंगे। दोनो की एंट्री से शो में विराट और सई की जिंदगी में नया उफान देकने को मिलेगे, साथ ही इस साल टीआरपी लिस्ट में भी शो “अनुपमा” को बराबरी से टक्कर दे रहा है

ये लोग करेंगे विराट की मदद : आपको बता दे की राजीव कुमार और पूर्वा पराग, IPSविराट की हेल्प करते हुई दिखाई देंगे । दरअसल, वह विराट को उसके खोए हुए बेटे विनायक का पता देंगे और उसे यह जानने में मदद करेंगे कि उसका गोद लिया हुआ बेटा ही उसका असली विनायक है।

डॉ साई जोशी को मिला साहिबा का सहारा : वही आपने शो में देखा की एक तरफ विराट उस समय के बस एक्सीडेंट के ऊपर इन्वेस्टीगेशन कर रहा है जहा वो अपने खोए हुए बेटे विनायक की तलाश में लगा हुआ है तो दूसरी तरफ सई को सहारा देने के लिए उसकी जिंदगी में एक नई दोस्त साहिबा आ चुकी है।

कहानी में फ़िलहाल !
शो ‘गुम है किसी के प्यार में’ के लेटेस्ट एपिसोड में देखने को मिला था कि विराट उस सच की तलाश में एक परिवार के पास जाता है और उनके बेटे को अपना विनायक बताता है लेकिन जब वह उस बच्चे से मिलता है तो उसे पता चलता है कि वह उसका विनायक नहीं है, जिस वजह से विराट का दिल टूट जाता है। इसके बाद वह उस घर से बाहर निकल जाता है। इस बीच उसे पता चलता है कि उसका बेटा वीनू घर से भागकर छुपा हुआ है और फिर विराट अपने बेटे को घर लेकर आता है, जिसके बाद पाखी अपने बेटे पर थोड़ा सा गुस्सा करती है।

इधर सई अपनी नई दोस्त साहिबा के साथ घर पर होती है।जहा वो दोनों अपनी लाइफ को लेकर काफी चर्चा करते है, तब सई विराट को याद करते हुए बोलती है कि अगर विराट नहीं होता तो वह कभी डॉक्टर बन ही नहीं पाती। उसे डॉक्टर बनाने में विराट का ही हाथ है।

साई और प्रताप की शुरू होगी लव स्टोरी !
अब सीरियल में प्रताप और साई की कहानी दिखाई जाएगी। जहा प्रताप सबको बताएगा की उसने किस तरह आतंकियों का बहादुरी से मुकाबला किया था। और इस कारण उसे एक हाथ गंवाना पड़ता है।मजेदार बात यह निकलेगी की इस अफसर का कनेक्शन विराट के भाई सम्राट से निकलेगा। जहा बातों-बातों में सबको पता चलेगा कि प्रताप सम्राट के साथ भी काम कर चुका है।

सई को उसकी कहानी काफी दिलचस्प लगेगी। साई उसको इस मानसिक प्रॉब्लम से बहार आने में मदत करेगी। अब देखना काफी ज्यादा मजेदार होगा कि क्या शो में विराट-सई का ट्रैक बदलकर प्रताप और सई की प्रेम कहानी शुरू हो जाएगी

विनायक ही निकलेगा साई का असली बेटा : जल्द ही शो में ये सच सब के सामने आने वाला है की विनायक ही विराट और साई का असली बेटा है इस सच के सामने आते ही पाखी एक बार फिरसे टूट जायेगी और देखना दिलचस्प होगा की क्या साई अपने बेटे को लेकर विराट से कही दूर चली जायेगी या फिर पाखी इन दोनों की जिंदगी से गायब होने वाली है।

Share this with Your friends :

Share on whatsapp
Share on facebook
Share on twitter