Datia News : दतिया। चोरों के हौंसले कितने बुलंद हो सकते हैं, इसका अंदाजा लक्ष्मणपुरा में बुधवार-गुरुवार रात हुई चोरी की बड़ी घटना से लगाया जा सकता है। जिसमें चोर 2 क्विंटल वजनी लोहे की तिजोरी ही ट्राली पर लादकर ले भागे। इस तिजोरी में सोने-चांदी के जेबरात और नगदी रखी थी। जो लाखों में बताई जाती है। मजेदार बात यह रही कि जब चोर यह हरकत कर रहे थे तो घर में मौजूद महिलाओं को इसकी आहट तक नहीं लगी और वो सोती रही। पुलिस ने फिलहाल घटनास्थल पर मिले सुरागों के आधार पर चोरों की तलाश शुरू कर दी है।
इंदरगढ़ थाना क्षेत्र के ग्राम लक्ष्मणपुरा में अज्ञात चोर रात में एक घर में घुसकर वहां रखी लोहे की 2 क्विंटल वजनी तिजोरी उठा ले गए। तिजोरी में सोने-चांदी के जेबरात और नगदी थी। चोरों ने तिजाेरी ले जाने के लिए घर के पीछे रखी एक छोटी जुगाड़ ट्राली का इस्तेमाल किया। जिस पर रखकर चोर तिजाेरी गांव के बाहर तक ले गए। अगली सुबह ट्राली गांव के बाहर से पुलिस ने बरामद की है।
इस घटना को लेकर जहां पीड़ित ने करीब एक किलो सोना, चार किलो चांदी के जेबरात और 17 लाख रुपये नगदी सहित कुल एक करोड़ की चोरी होने की बात कही थी। वहीं पुलिस ने जब फरियादी से जेबरात और नगदी के बारे में जानकारी जुटाई तो रिपोर्ट में जांच पड़ताल के बाद चोरी गया मशरुका दस लाख रुपये आंका गया।
पुलिस के मुताबिक 10 लाख का माल चोरी : घटना के संबंध में जानकारी देते हुए थाना प्रभारी परमानंद शर्मा ने बताया कि ग्राम लक्ष्मणपुरा निवासी नरेश यादव पुत्र स्वर्गीय चतुर सिंह यादव रात्रि में अपने खेत पर पानी देने के लिए गया था। इस दौरान घर में दो महिलाएं सो रही थी। इसी बीच चोर मौका लगाकर घर में प्रवेश कर गए और जिस कमरे में ताला डाला था, उसका ताला काट लिया। चोरों ने कमरे में अलमारी सहित अन्य सामान को खंगालने के बाद वहां रखी बड़ी तिजोरी को खोलने की कोशिश की।
लेकिन जब उसे नहीं खोल सके तो उठाकर घर के पीछे तक ले गए। जहां उन्होंने एक छोटी ट्राली की मदद ली और उस पर तिजोरी को रखकर ले भागे। सुबह जब महिलाएं सोकर उठी तो बगल के कमरे का ताला टूटा पड़ा था। उन्होंने इस बात की सूचना तत्काल नरेश को दी। चोरी की घटना की खबर मिलने पर पुलिस भी गांव पहुंच गई।
पुलिस के मुताबिक चोर तिजोरी में रखे 500 ग्राम सोने के जेबरात, चार किलो चांदी व करीब 5 लाख रुपये सहित कुल 10 लाख का माल चोरी कर ले गए हैं। टीआई शर्मा ने बताया कि फरियादी की ओर से एक से सवा करोड़ की चोरी होने की बात कही जा रही थी। जब उससे इस बारे में जानकारी ली गई तो वह मात्र पांच सौ ग्राम सोने के जेबरात के बारे में बता ही सके।