सिंधिया ने कोल्हापुर-बेंगलुरु के बीच सीधी उड़ान को झंडी दिखाकर किया रवाना : इंडिगो सप्ताह में सातों दिन उड़ान का करेगा संचालन

 बेंगलुरु  : नागर विमानन मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया और नागर विमानन राज्यमंत्री जन. डॉ. विजय कुमार सिंह (से.नि.) ने  कोल्हापुर से बेंगलुरु के बीच सीधी उड़ान का उद्घाटन किया। अपने उद्घाटन सम्बोधन में नागर विमानन मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया ने कहा कि कोल्हापुर के विकास और प्रगति पर ध्यान केंद्रित करते हुये नये एयरपोर्ट टर्मिनल, रन-वे के विस्तार और एक एटीसी टॉवर स्थापित करने के क्रम में 245 करोड़ रुपये के निवेश को अंतिम रूप दिया गया है।

भारत के प्रत्येक कोने को आपस में जोड़ने के प्रति प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के मिशन और परिकल्पना को पूरा करने की दिशा में इस हवाई-मार्ग के उद्घाटन के साथ कोल्हापुर सीधे आज भारत की सिलीकॉन राजधानी बेंगलुरु से जुड़ गया है। उल्लेखनीय है कि कोल्हापुर सीधे हैदराबाद, तिरुपति, मुम्बई और अहमदाबाद से भी जुड़ गया है।

 सिंधिया ने कहा कि इस कनेक्टिविटी के चालू हो जाने से दोनों शहरों के लोगों के लिये नये अवसर पैदा होंगे और उन्हें लाभ पहुंचेगा।जन. डॉ. विजय कुमार सिंह (से.नि.) ने इस कनेक्टिविटी के लिये कोल्हापुर के लोगों को बधाई दी। इस कनेक्टिविटी से क्षेत्र में कारोबार, व्यापार और पर्यटन को बढ़ाने में सहायता मिलेगी।

Banner Ad

उड़ान 13 जनवरी से निम्नलिखित समय-सारिणी के अनुसार संचालित होगी – 

फ्लाइट संख्या कहां से कहां तक प्रस्थान आगमन बारंबारता वायु यान
6E – 7427 बेंगलुरु कोल्हापुर 14:50 16:45 रोज एटीआर
6E – 7436 कोल्हापुर बेंगलुरु 17:05 18:50 रोज एटीआर

उद्घाटन के समय लोकसभा सांसद प्रो. संजय सदाशिवराव मांडलिक, कोल्हापुर दक्षिण के विधायक  ऋतुराज संजय पाटिल सहित नागर विमानन मंत्रालय के संयुक्त सचिव  एसके मिश्रा, इंडिगो के प्रधान सलाहकार आके सिंह, नागर विमानन मंत्रालय, एएआई, इंडिगो तथा कोल्हापुर स्थानीय प्रशासन के अन्य गणमान्य उपस्थित थे।

Share this with Your friends :

Share on whatsapp
Share on facebook
Share on twitter