वकीलों में आक्रोश: बिना नोटिस चैंबर तोड़ने से नाराज वकीलों ने सदर तहसील पर जड़ा ताला, किया प्रदर्शन
लखनऊ के वकीलों में आक्रोश: बिना नोटिस चैंबर तोड़े जाने से नाराज वकीलों ने सदर तहसील पर जड़ा ताला, बाहर नारेबाजी कर किया प्रदर्शन

राजधानी लखनऊ के सदर तहसील में मंगलवार को वकीलों का गुस्सा तहसील प्रशासन के खिलाफ अचानक फूट पड़ा। एसडीएम के खिलाफ नारेबाजी करते हुए तहसील के गेट पर ताला जड़ दिया और बाहर दरी बिछाकर दर्शनने पर बैठ गए। वकीलों का आरोप है कि एसडीएम ने बिना नोटिस दिए उनके चैंबर को तोड़ दिया। जिसका मुआवजा सरकार को देना चाहिए। वकीलों ने एसडीएम सदर पर जबरन कार्रवाई करने का भी आरोप लगाया है।

लखनऊ के एसडीएम सदर के द्वारा वकीलों का ढहाया गया चैंबर।

लखनऊ के एसडीएम सदर के द्वारा वकीलों का ढहाया गया चैंबर।

लखनऊ बार एसोसिएशन के पदाधिकारियों का कहना है कि बीते कई सालों से लखनऊ के सदर तहसील में वकीलों का चैम्बर हैं। दो दिन पहले जिला प्रशासन की टीम ने बिना सूचना दिए ब्रेक दिया। एक दर्जन से ज्यादा चैंबर सोमवार को तोड़ा गया। यदि ब्रेकना ही था तो एसडीएम सदर को पहले नोटिस देना चाहिए था। इस क्रिया से वकीलों में आक्रोश है। वकीलों का काफी नुकसान हुआ है।

जिला प्रशासन से वार्ता के बाद माने वकील

आक्रोशित वकीलों ने मंगलवार सुबह प्रदर्शन किया फिर से चेंबर निर्माण कराए जाने और नुकसान के मुआवजे की मांग को लेकर सदर तहसील के गेट पर ताला जड़ दिया। इसके बाद लगभग 2 घंटे तक प्रदर्शन किया। सूचना पाकर पहुंचे प्रशासनिक अधिकारियों ने स्पष्ट करने की कोशिश की। जिला प्रशासन की वार्ता के बाद वकीलों को आश्वासन दिया गया है।

 

 

Share this with Your friends :

Share on whatsapp
Share on facebook
Share on twitter