Datia News : दतिया। रेलवे लाइन का तार अज्ञात चोर काट ले गए। इसके बाद चोरों ने उसे छुपाने के लिए एक सुनसान तालाब को ठिकाना बनाया। लेकिन जब चोर गिरोह उस तार को ठिकाने लगाने की फिराक में था तभी पुलिस ने उन्हें दबोच लिया। घटना के चौबीस घंटे बाद ही बदमाश पुलिस के हत्थे चढ़ गए। चोरों से बरामद तार की कीमत 3 लाख 26 हजार रुपये बताई गई है।
बसई रेलवे स्टेशन पर इन दिनों तीसरी ओएचई लाइन फिटिंग का काम चल रहा है। खंबों पर डाली जा रही लाइन को मौका लगाकर उक्त चोर काट ले गए थे। इस संबंध में गत 30 जनवरी को फरियादी अहमद अली शाह ने बसई थाना पहुंचकर रिपोर्ट दर्ज कराई थी कि अज्ञात चोर ग्राम मकड़ारी क्षेत्र में चल रहे नई रेलवे लाइन ओएचई फिटिंग में से लगभग 90 मीटर केंटनरी वायर तांबे के तार व 140 मीटर कांटेक्ट वायर व दो स्पेन ड्रोपरिंग क्लिपिंग आदि सामान चोरी कर ले गए हैं।
चोरी गए माल की कीमती 3 लाख 26 हजार बताई गई थी। फरियादी की रिपोर्ट के बाद उक्त घटना की सूचना तत्काल थाना प्रभारी बसई रामसेवक शर्मा ने वरिष्ठ अधिकारियों को दी। जिसके बाद बसई पुलिस टीम ने अपने मुखबिर तंत्र को सक्रिय किया।
गांव में आराम फरामाते मिले चोर : ग्राम मकडारी में चल रहे रेलवे लाइन के काम के दौरान हुई चोरी की घटना के बाद पुलिस टीम अज्ञात चोरों की तलाश में लग गई। इस दौरान पुलिस टीम को घटना के तार गांव के ही संदिग्ध युवकों से जुड़े मिले। जिसके बाद पुलिस ने गांव में दविश देकर घटना के 24 घंटों के अंदर तार चाेरों को उनके गांव मकड़ारी से ही गिरफ्तार कर लिया।
पुलिस ने पकड़े गए आरोपितों के नाम अभिषेक पुत्र सूरज सिंह राजपूत, परशुराम उर्फ सांई पुत्र नंदराम राजपूत, मनोहर पुत्र ओमप्रकाश पाल एवं एक अपचारी बालक निवासीगण ग्राम मकडारी बताए हैं। चोर गांव में ही आराम फरमा रहे थे।
चोरों ने तार का बड़ा घेरा बनाया और उसे रेलवे लाइन से दो सौ मीटर की दूरी पर बने गंदे पानी के सुनसान तालाब के अंदर छुपा आए। चोर उक्त तार को ठिकाने लगाने की फिराक में थे। तभी पुलिस ने उन्हें दबोच लिया। पुलिस ने चोरों की निशानदेही पर पूरा माल बरामद कर लिया।
इस बड़ी कार्रवाई में थाना प्रभारी बसई रामसेवक शर्मा, सउनि प्रवीण कुमार बरुआ, प्रधान आरक्षक नीरज शर्मा, प्रधान आरक्षक सुरेंद्र शर्मा, प्रधान आरक्षक हरेंद्र सिंह जादौन, साहब सिंह चौहान, आरक्षक संदीप तिवारी, भगवती प्रसाद शर्मा, लक्ष्मी नारायण मिश्रा, अजीत राठौर, विपिन शर्मा, संजीव यादव, आरक्षक सुनील शर्मा, दीपांशु साहू, अमित मिश्रा, राहुल चौहान, महिला आरक्षक बबली परमार एवं आरपीएफ सब इंस्पेक्टर राजेंद्र सिंह रावत, आरक्षक अब्दुल आरिफ, आरक्षक अरुण कुमार सिंह, उमेश कुमार सिंह की भूमिका रही।