Datia News : दतिया। विकास यात्रा को लेकर अगर लापरवाही मिली तो संबंधित अधिकारी-कर्मचारी के विरुद्ध तत्काल कार्रवाई होगी। इसके साथ ही लापरवाही करने वालों में शामिल ऐसे कर्मचारी जिनका सेवाकाल 20 वर्ष या आयु 50 वर्ष पूरी हो गई है, उन पर भी सख्त कार्रवाई की जाएगी। यह सभी हिदायतें कलेक्टर संजय कुमार ने दतिया और भांडेर में विकास यात्रा में लगाए गए अधिकारी कर्मचारियों के प्रशिक्षण के दौरान दीं।
5 फरवरी से 25 फरवरी तक प्रत्येक गांव में विकास यात्रा पहुंचेंगी। इस दौरान संवाद एवं सम्पर्क शिविराें का भी आयोजन किया जाएगा। इन शिविर में विकास दल के सदस्य सुबह 11 बजे से सांय 5 बजे तक उपस्थित होकर विभागीय योजनाओं की जानकारी देने के साथ हितग्राहियाें को लाभांवित करने का भी काम करेंगे। विकास यात्रा के दौरान नोडल अधिकारी निर्धारित प्रारूप में विकास दल के सदस्याें द्वारा किए गए कार्यो की जानकारी संकलित कर प्रतिदिन अपनी रिपोर्ट प्रस्तुत करेंगे।
हर विधानसभा में पहुंचेगा विकास रथ : कलेक्टर ने बताया कि विकास यात्रा के दौरान प्रत्येक विधानसभा क्षेत्र में एक-एक विकास रथ भी रवाना किया जाएगा। जिसके माध्यम से भी योजनाओं की जानकारी जन सामान्य को दी जाएगी।
कलेक्टर ने उपस्थित अधिकारियाें एवं कर्मचारियाें को स्पष्ट निर्देश देते हुए कहाकि विकास यात्रा को गंभीरता से लें। विकास यात्रा के दौरान जन सामान्य से पूरी संवेदनशीलता के साथ अच्छा व्यवहार भी करें।
विधायक प्रतिनिधि संतराम सरौनिया ने भी कहाकि विकास यात्रा के दौरान शासकीय सेवक जन सामान्य की समस्याओं को सुनने के साथ उनका निराकरण भी करें।