चार करोड़ की लागत से दतिया में बनेंगे हाकर्स जोन व हाट बाजार : गृहमंत्री ने किया शिलान्यास, आवासहीनों को बांटी राशि

Datia news : दतिया । शुक्रवार शाम गृहमंत्री डा.नरोत्तम मिश्रा ने विकास यात्रा के दौरान दतिया नगर के वार्ड क्रमांक 3, 12, 13 और 22 में शासन की विभिन्न योजनाओं के तहत हितग्राहियों को हितलाभ प्रदाय किए। इस दौरान दतिया में बनने वाले चार करोड़ की लागत से निर्मित होने हाकर्स जोन एवं हाट बाजार का भी शिलान्यास किया। इनके निर्माण का कार्य जल्दी शुरू होगा।

गृहमंत्री डा.नरोत्तम मिश्रा ने विकास यात्रा के दौरान उक्त वार्डो को 83 आवासहीन परिवारों को प्रधानमंत्री आवास योजना (शहरी) के तहत एक लाख की राशि किश्त के रूप में कुल 83 लाख की राशि पक्का मकान निर्माण के लिए प्रदाय की। उन्होंने संबल योजना के तहत भी हितग्राहियों को लाभांवित  किया। इस अवसर पर एसडीएम दतिया ऋषि कुमार सिंघई, मुख्य नगर पालिका अधिकारी दतिया अनिल दुबे, स्वच्छता निरीक्षक अनुपम पाठक सहित नपा अध्यक्ष प्रतिनिधि प्रशांत ढेंगुला, उपाध्यक्ष प्रतिनिधि योगेश सक्सेना, डा. सलीम कुरैशी, बृजेश दुबे, दिलीप बाल्मीक, किरण गुप्ता, रशिम कटारे, कुमकुम रावत सहित अन्य जनप्रतिनिधि व अधिकारी उपस्थित रहे।

Banner Ad

चिरुला में विकास यात्रा लेकर पहुंचे मंत्रीद्वय : विकास यात्रा के छठवें दिन गृहमंत्री डा.नरोत्तम मिश्रा एवं लोक निर्माण राज्यमंत्री तथा जिले के प्रभारी के प्रभारी मंत्री सुरेश धाकड़ ने शुक्रवार को दतिया विधानसभा क्षेत्र के ग्राम चिरूला में आयोजित यात्रा में शामिल हुए। इस दौरान गांव के विकास एवं प्रगति के लिए 62 लाख 15 हजार की लागत के विकास एवं निर्माण कार्यो की सौगातें दी गई। मंत्री द्वय ने कई विकास एवं निर्माण कार्यो का लोकार्पण एवं भूमिपूजन कर हितग्राहियों को विभिन्न योजनओं के तहत हितलाभ भी प्रदाय किए।

गृहमंत्री डा.मिश्रा ने आयोजित कार्यक्रम को संबोधित करते हुए कहाकि गांव के सभी पात्र आवासहीन परिवारों को दो वर्ष के अंदर प्रधानमंत्री आवास योजना के तहत् पक्के आवास उपलब्ध कराए जाएंगे। उन्होंने ग्रामीणों से कहाकि ऐसे भूमिहीन पात्र परिवार जिनके पास भू-खंड नहीं हैं वह अपना आवेदन अवश्यक करें। विकास यात्रा के दौरान 130.27 लाख की लागत के निर्माण एवं विकास कार्यो का लोकार्पण किया गया।

वहीं 109.53 लाख के कार्यो का भूमिपूजन भी हुआ। इस मौके पर जिले के प्रभारी मंत्री सुरेश धाकड़ ने कहाकि दतिया के विधायक एवं गृहमंत्री द्वारा दतिया का सौंदर्यीकरण एवं विकास महानगरों की तर्ज पर किया जा रहा है।

कार्यक्रम में जिला पंचायत के मुख्य कार्यपालन अधिकारी कमलेश भार्गव, जनपद सीईओ गिरिराज दुबे सहित भाजपा जिलाध्यक्ष सुरेंद्र बुधौलिया, जिला पंचायत अध्यक्ष प्रतिनिधि धीरु दांगी, नपा दतिया अध्यक्ष प्रतिनिधि प्रशांत ढेंगुला, उपाध्यक्ष प्रतिनिधि योगेश सक्सेना, अतुल भूरे चैधरी, जीतू कमरिया, आदि उपस्थित रहे।

Share this with Your friends :

Share on whatsapp
Share on facebook
Share on twitter