सूने मकान में घुसे चोरों ने कमरे के काटे कुंदे : अलमारी में रखे दस लाख के जेबरात और नगदी ले उड़े, पड़ौसियों ने दी पुलिस को खबर

Datia News : दतिया । चोरों का आतंक ग्रामीण इलाकों में लगातार दूसरे दिन भी जारी रहा। अभी एक दिन पहले चोरों ने सेवढ़ा थाना क्षेत्र के ग्राम देभई में एक ही रात में पांच घरों के ताले चटकाकर लाखों रुपये के जेबरात और नगदी चोरी करने की वारदात को अंजाम दिया था। इसके अगले ही दिन भांडेर में भी अज्ञात चोरों ने एक सूने मकान का ताला तोड़कर वहां रखे जेबर और नगदी समेट लिए। घटना के दौरान मकान मालिक और उसका परिवार बाहर गए हुए थे।

दरवाजों के कुंदों को चोरों ने काटा : जानकारी के अनुसार भांडेर नगर के वार्ड सात विधायक कॉलोनी निवासरत आलोक रजक पुत्र ओमप्रकाश निवासी सालोनबी के मकान पर रविवार-सोमवार की दरम्यानी रात चोरों ने धावा बोलकर सोने-चांदी के जेवरात पर हाथ साफ कर दिए। जिस वक्त यह चोरी हुई, घर सूना था। चोरी की जानकारी आलोक को मोहल्ले वालों से मोबाइल के जरिए प्राप्त हुई।

उस समय वह अपने घर सालोन बी में था। घटना की जानकारी पड़ोसियों द्वारा भांडेर थाना पुलिस और एसडीओपी को दी गई। जिसके बाद मामले की पड़ताल के लिए पहुंची पुलिस ने घर की छानबीन की। इस मामले में चोरों ने घर में लगे पांच ताले चटकाए। अधिकांश में गेटों के कुंदों को काटा।

Banner Ad

गमी में गए थे परिवार के लोग : पीड़ित आलोक ने इस मामले में पुलिस को आवेदन देते हुए उसमें उल्लेख किया कि 11 फरवरी को ससुराल पक्ष (जुगराजपुरा, कौंच जिला जालौन उप्र) में गमी में पत्नी और बच्चे गए हुए थे। आलोक खुद भी घर पर न होकर सालोन बी स्थित अपने पैतृक घर पर थे। चोरी के दौरान चोर जेबरात अलमारी की तिजोरी से ले गए।

वहीं घर में ही संचालित दुकान की तिजोरी से कुछ रुपये, चार गुल्लकों के सिक्के ले उड़े। आलोक के मुताबिक 10 से 12 लाख रुपये का माल चोरी हुआ है। वहीं पुलिस इस मामले में पड़ताल कर चोरी को आंकने में जुटी हुई है। फिलहाल पुलिस ने सोमवार देर शाम तक इस मामले में एफआईआर दर्ज नहीं की थी।

Share this with Your friends :

Share on whatsapp
Share on facebook
Share on twitter