भांडेर में दिन भर गरजती रही जेसीबी : सड़क चौड़ीकरण के दौरान हटाए गए अतिक्रमण, तीन दिन पहले दिए गए थे नोटिस

Datia News : दतिया। भांडेर में शुक्रवार को दिन भर जेसीबी गरजी। इस दौरान पुलिस और राजस्व अधिकारियों की मौजूदगी में जेसीबी ने उन अतिक्रमण को ढहा दिया जो सड़क चौड़ीकरण के रास्ते में आ रहे थे। इन अतिक्रमण को लेकर स्थानीय प्रशासन की ओर से नोटिस भी जारी किए गए थे। साथ गुरुवार को नगर में मुनादी भी हुई। इसके बाद शुक्रवार को प्रशासनिक और नगर परिषद् का अमला अतिक्रमण हटाने पहुंचा।

सुबह 11 बजे से शुरू हुई कार्रवाई शाम 5 बजे तक जारी रही। इस दौरान कई मकानों और दुकानों के सामने के चबूतरे, छज्जे आदि ढहा दिए गए। मजेदार बात तब रही जब शाम को प्रभावितों को कोर्ट से स्टे आर्डर मिलने की जानकारी सामने आई।

स्थानीय प्रशासन ने दी थी 24 घंटे की मोहलत : नगर में एनएच 552 भिंड से चिरगांव अंतर्गत नपं भांडेर सीमा क्षेत्र लहार रोड पुरानी चुंगी से चिरगांव रोड पुरानी चुंगी तक सौंदर्यीकरण अंतर्गत डिवाइडर युक्त सड़क निर्माण कार्य के लिए शुक्रवार काे काफी गहमागहमी रही।

Banner Ad

यहां के दुकानदारों व रहवासियों के मकान और दुकान के हिस्से को अतिक्रमण की जद में बताते हुए उन्हें खाली करने के लिए स्थानीय प्रशासन ने 24 घंटे की अंतिम मोहलत दी थी। इसके बाद शुक्रवार सुबह राजस्व विभाग ने सड़क निर्माण एजेंसी के साथ पुलिस की मौजूदगी में सड़क निर्माण में बाधा बने कथित अवैध निर्माणों को जेसीबी से ढहाना शुरू कर दिया। कुछ लोगों को अतिक्रमण हटाने के लिए एक दिन का समय भी दिया गया।

सुबह लगभग 11 बजे शुरू हुआ यह अभियान शाम लगभग 5 बजे तक चला। इस दौरान राजस्व विभाग से एसडीएम इकबाल मोहम्मद, तहसीलदार शिवशंकर सिंह गुर्जर, आरआई, पटवारी, नगरपरिषद से सीएमओ हनुमंत सिंह भदौरिया, एसडीओपी कार्णिक श्रीवास्तव सहित भांडेर, उनाव, सरसई और पंडोखर थाने का पुलिस बल, बिजली कंपनी से एई किशन अहिरवार आदि मौजूद रहे।

निर्माणाधीन सड़क सौंदर्यीकरण अंतर्गत बाधक बन रहीं दुकानें, रहवास, बाउंड्रीवाल आदि को हटाने के लिए नगर पालिका भांडेर ने अंतिम सूचना पत्र नोटिस संबंधितों को 16 फरवरी को दिया गया था। जो नहीं मिले उनके यहां शटर, दीवार पर चस्पा कर संबंधित क्षेत्र 24 घंटे में खाली करने को कहा गया था।

Share this with Your friends :

Share on whatsapp
Share on facebook
Share on twitter