मुंबई : स्टार प्लस का ब्लॉकबस्टर हिट शो “अनुपमा” में अब दर्शकों को एक जबरदस्त ड्रामा देखने को मिलेगा, जहाँ कहानी में अब एक बार फिर यू-टर्न आगया है। इस शो में अब नए-नए ट्विस्ट से दर्शकों को और भी ज्यादा पसंद आएगा, क्योंकि मेकर्स ने स्टोरी में कुछ बदलाव किए हैं। इससे शो अब फिर से टीआरपी में अपना कब्जा कर लेगा।
फ़िलहाल अपने देखा की शो में अनुज और माया अनुपमा से वो वाला सच छुपाने वाले होते है जो उन्दोनो ने पिकनिक पर किया था , इधर वनराज का असली चेहरा काव्या के सामने आ जाता है और वो अपने एक्स हस्बैंड अनिरुद्ध को शाह हाउस बोला कर तमाशा करती है
काव्या ने लगाई बा और वनराज की क्लास
लेटेस्ट एपिसोड में आपको देखने को मिलेगा की काव्या शाह हाउस में अपने एक्स हसबैंड अनिरुद्ध को बुला लेती है. अनिरुद्ध को वहा देख वनराज गुस्सा और बा हो जाते हैं. काव्या को अपने एक्स हसबैंड के साथ मजाक मस्ती करते देख वनराज उसे ये तमाशा बंद करने को कहता है, तब काव्या जवाब देती है कि जिस तरह अनुपमा घर में आ सकती है, उसी तरह अनिरुद्ध भी आ सकता है.
लेकिन बा काव्या को ताना मारने लगती है. इस पर काव्या उन्हें जमकर फटकार लगाती है और बोलती है की अब समझ आता है की प्रॉब्लम यह है की वनराज बापूजी पर नहीं बल्कि बा पर गया है जिस वजह से उसमें ठीक संस्कार नहीं है। यही नहीं, काव्या बा को डबल स्टैंडर्ड कह देती है.
काव्या ने वनराज को कहा “स्वार्थी”
काव्या सब के सामने कहती है कि जब उसने मॉडलिंग का काम किया तो उन्हें प्रॉब्लम होती थी, लेकिन वनराज कोई काम नहीं करता तो उन्हें कोई प्रॉब्लम नहीं है. अनुपमा घर आए तो ठीक है, लेकिन अनिरुद्ध आए तो प्रॉब्लम है. काव्या बापूजी को बताती है की वनराज ने किस तरह उसको धोखा देने की कोशिश की साथ ही वो कहती जब ये वनराज मेरे साथ खुश ही नहीं है तो में क्यों ही इसकी फ़िक्र करून अब , काव्या कहती है की वनराज इतना स्वार्थी इंसान है जो अपने फ़ायदे के लिए अनुपमा को फिरसे इस घर में लाना चाहता है।
काव्या के कैरेक्टर पर ऊँगली उठाएगा वनराज
काव्या बापूजी से कहती है कि वो और अनिरुद्ध एक साथ काम करना चाहते है. ये सुनकर वनराज काव्या के कैरेक्टर पर सवाल उठाता है. वनराज बोलता है कि काव्या ने मतलब के लिए उसे फसाया था और अब वह अब अनिरुद्ध का फायदा उठाना चाहती है.
इस पर काव्या भड़क जाती है और वनराज को वो सब याद दिलाती है जो उसने किया था जहा अनुज की बहन मुक्कू को बीच में लाती है और वनराज से कहती है कि उसने कैसे मुक्कू को अपने झाल में फसाया था और उसे अनुज से दूर कर दिया था और कपाड़िया एंपायर पर अपना कब्जा कर लिया था
अनुपमा ने बताई अनुज को वो बड़ी बात
अनुपमा अनुज से कहती है की उसको कुछ बताना है वही अनुज अनुपमा से बोलता है उसको भी कुछ कहना है लेकिन अनुपमा बोलती है की वह पहले बोलेगी। वह कहती हैं कि बच्चों के जोर देने पर वह शाह हाउस में रुक गई थी। लेकिन वनराज ने बच्चों के साथ उसके घुलने-मिलने और उससे सामान्य बात करने को गलत समझा और कुछ ऐसा कहा जो उसे नहीं करना चाहिए था। अनुज पूछता है कि उसका क्या मतलब है। तब अनुपमा उसको MR शाह वाली बात बता देती है। जिसको सुनकर अनुज को बेहद गुस्सा आता है लेकिन अनुपमा उसको शांत होने के लिए बोलती है
अनुपमा के सामने आएगा अनुज और माया का बड़ा सच
शो के आने वाले एपिसोड में देखने को मिलेगा की अनुपमा सबके साथ डांस करती है लेकिन माया अनुज पर फूल फेंकती है। काव्या यह देख लेती है और माया का असली चेहरा परिवार वालो के सामने आता है। काव्या बोलती है की माया अनुपमा के घर में अनुज से प्यार करने लगी। अनुपमा माया से पूछती है कि क्या यह सच है। मैया हां बोलती हैं। वनराज उल्टा तंज करता है कि अगर अनुज इतना ही मासूम है तो उसने अनुपमा से ये सच
क्यो छुपाया।
अनुपमा अनुज की तरफ देखती है और रोने लगती है अब देखना दिलचसप होगा की कहानी किस और जाती है,क्या अनुज अपने आपको सही साबित कर पायेगा या फिरसे MAAN के रिश्ते में दूरियां आने वाली है