विराट को लगने वाली है गोली : तलाक से पहले ही उजड़ेगा पत्रलेखा का परिवार !

मुंबई : आयशा सिंह और नील भट्ट स्टारर स्टारप्लस का ब्लॉकबस्टर शो “ग़ुम है किसीके प्यार में” में इन दिनों जबरदस्त ड्रामा देखने को मिल रहा है जहा एक इमोशनल ट्रैक वाली स्टोरी में मेकर्स ने अब मनोरंजन का डबल तड़का लगाने की ठानली है.

सत्या से ये मजाक करेगी सई
शो के प्रोमो में अब एक मजेदार रोमांटिक ड्रामा देखने को मिलेगा जहा दिखाया गया कि सई सत्या के केबिन में आकर उसका दरवाजा बंद कर देती है और बोलती है कि उसको वो पसंद आगया है।

इतना ही नहीं, सई सत्या से कहती है कि मेरे हाथों में आपके नाम की लकीर है और अगर नहीं होगी तो मैं खुद बना दूंगी। सत्य पूछता है की उसको क्या हो रहा है सई जवाब देती है की जब दिमाग पर दिल का जोर होता है तो ऐसा ही होता है हालांकि सई का ऐसा अवतार देखकर खुद सत्या भी हैरान रह जाता है।

Banner Ad

 

View this post on Instagram

 

A post shared by sairat (@sai.rat0)

सई को डेट पर लेकर जाएगा विराट !
विराट शानदार तरीके से तैयार होकर सई को लेने के लिए हॉस्पिटल की और जाता है। वो सई से बोलता है की कुछ जरूरी है इसलिए उसे साथ चलना ही होगा सई मन जाती है फिर विराट उसको एक जंगल में लेकर जाता है जहा अपने हाथों से वो सई के लिए मैगी बनाता है.

विराट उससे अपने दिल की बात कहने की कोशिश करता है, लेकिन सई उसे समझाती है कि जिंदगी की सड़क एकतरफा होती है, जो पल छूट गए, छूट गए। इसे बेच पाखी का फ़ोन आता है और विराट ये देख हैरान रह जाता है.

विराट को लगने वाली है गोली
‘गुम है किसी के प्यार में’ शो में हाई वोल्टेज ड्रामा तब शुरू होगा जब। शो में दिखाया जाएगा कि विराट नक्सलियों के खिलाफ एक मिशन पर जाता है।

वह सई की फोटो देखकर कहता है कि अगर मैं यहां से जिंदा लौट गया तो मैं इसे बप्पा का इशारा समझूंगा। फिर उस ही वक़्त विराट को गोली लग जाती है।सई भी इस खबर को टीवी पर देख परेशान हो जाती है.

 

Share this with Your friends :

Share on whatsapp
Share on facebook
Share on twitter