पंक्षियों के लिए सकोरे टांगकर की दाना पानी की व्यवस्था : कलेक्टर व डीएफओ ने न्यू कलेक्ट्रेट में शुरू किया अभियान

Datia News : दतिया। गर्मी के मौसम में पंक्षियों के लिए भी दाना पानी की चिंता करते हुए समाजसेवी वर्ग ने पहल की। इसके लिए सकोरे टांगकर दाना और पानी रखने के लिए अभियान शुरू किया गया है। इसीको लेकर मंगलवार को न्यू कलेक्ट्रेट में अभियान की शुरुआत कलेक्टर संजय कुमार एवं जिला वनमंडलाधिकारी प्रियांशी सिंह राठौर ने की।

इस मौके पर कलेक्टर संजय कुमार ने परिसर में पंक्षियों के लिए सकोरों में दाना और पानी भरकर दाना-पानी अभियान का शुभारंभ किया। इस अभियान की शुरुआत समाजसेवी डा. राजू त्यागी द्वारा हर वर्ष की भांति इस वर्ष भी की गई है।

इस दौरान कलेक्टर ने कहाकि आज हम जिस दाना-पानी अभियान का शुभारंभ कर रहे हैं, इसका उद्देश्य जिलेवासियों सहित सकल समाज के लोगों को यह संदेश देना है कि दतिया जिले में ज्यादा भीषण गर्मी का प्रकोप रहता है। जिससे हमारे आसपास में रहने वाले जीव-जंतु खास तौर पर छोटी-छोटी चिड़ियां जिनके लिए पानी ढूढ़ना मुश्किल हो जाता है, उन नन्ही चिड़ियों की मृत्यु तक हो जाती है।

Banner Ad

इसीलिए सभी लोगों को अपने घरों की छत पर, आंगन में, बगीचे में, अपने कार्यालयों में एवं खुले स्थानों पर इन पंक्षियों के लिए सकोरे रखकर उनमें दाना व पानी अवश्य डालें।

कार्यक्रम के दौरान जिला वनमंडलाधिकारी प्रियांशी सिंह राठौर ने पंक्षियों के लिए सकोरों में दाना डालते हुए आमजन से आग्रह किया कि वह अपने घरों व कार्यालयों में दाना व पानी रखें। जिससे इस भीषण गर्मी में इन पंक्षियों को भूख व प्यास से तड़पकर अपने प्राण न त्यागने पड़ें।

उल्लेखनीय है कि पिछले वर्ष भी समाजसेवी डा.राजू त्यागी ने सकोरे टांगकर दाना पानी अभियान चलाया था। इस वर्ष भी इस नेक कार्य की शुरूआत की गई है।

इस अवसर पर एडीएम रूपेश उपाध्याय, जिला पंचायत सीईओ कमलेश भार्गव, एसडीएम ऋषि कुमार सिंघई, जिला पंचायत एसीईओ धनंजय मिश्रा, महिला एवं बाल विकास अधिकारी अरविंद उपाध्याय, एमपीईबी डीई अभिषेक मिश्रा, आदिम जाति कल्याण विभाग अधिकारी विनीत त्रिपाठी सहित अन्य अधिकारीगण मौजूद रहे।

Share this with Your friends :

Share on whatsapp
Share on facebook
Share on twitter