Datia news : दतिया। किसान कांग्रेस जिलाध्यक्ष सहित गांव के चार अन्य घरों का ताला चटकाकर लाखों रुपये के जेबरात और नगदी समेट ले जाने वाली चोर गैंग के तीन बदमाशों को सेवढ़ा पुलिस ने पकड़ा है। उक्त चोर गैंग के सदस्यों ने थाना सेवढ़ा अंतर्गत ग्राम देभई में गत 11-12 फरवरी की रात चार घरों के ताले चटकाकर चोरी की घटना को अंजाम दिया था।
इस मामले में चार आरोपित पूर्व में पकड़े जा चुके हैं। पकड़े गए आरोपितों के कब्जे से पुलिस ने एक लाख की नगदी और सोने चांदी के जेबरात सहित घटना में प्रयुक्त बाइकें बरामद की हैं।
देभई में हुई चोरी की घटना के संबंध में पूर्व सरपंच एवं किसान कांग्रेस अध्यक्ष फरियादी देवेंद्र यादव ने रिपोर्ट सेवढ़ा थाने पर दर्ज कराई थी। जिसमें साढ़े चार लाख नगदी सहित कई तौले सोना चोरी चले जाने की जानकारी उन्होंने पुलिस को दी थी। घटना के आरोपितों पर एसपी दतिया द्वारा प्रत्येक की गिरफ्तारी पर 10 हजार रुपये का इनाम घोषित भी किया गया था।
ताले काटने कटर सहित माल बरामद : थाना प्रभारी सेवढ़ा रामबाबू शर्मा ने बताया कि लगातार पतारसी व साइबर सेल के सहयोग आरोपित रामरतन पुत्र पानसिंह गुर्जर, परमल पुत्र रामचित्र गुर्जर निवासीगण ग्राम बनीपुरा थाना गोहद जिला भिंड एवं रामधन पुत्र कल्याण सिंह गुर्जर निवासी ग्राम दंगियापुरा थाना बेहट, ग्वालियर को गिरफ्तार किया गया है। अब तक कुल आठ आरोपितों को गिरफ्तार किया जा चुका है।
उक्त आरोपितों से सोने की सात अंगूठी, एक सोने का हार व चांदी के आभूषण व नगदी करीब एक लाख रुपये सहित घटना में प्रयुक्त बाइकें व कटर बरामद किया गया है।
गैंग का मास्टर माइंड पर पकड़ा गया : देभई में चोरी की घटना के बाद उक्त आरोपितों ने मार्च माह में पेट्रोल पंप पर डकैती डालने की योजना बनाई थी। लेकिन सेवढ़ा पुलिस द्वारा डकैती करने से पूर्व ही चार आरोपितों को ऐनवक्त पर गिरफ्तार कर लिया गया था। उनके कब्जे से अवैध हथियार सहित बाइक बरामद की गई थी।
पकड़े गए आरोपितों में भूपेंद्र पुत्र नारायण गुर्जर निवासी कठवा गुर्जर, सतेंद्र उर्फ सत्तू गुर्जर पुत्र भारत सिंह गुर्जर निवासी संतोष नगर गोहद, पुल्ला उर्फ पुलंदर पुत्र मदन सिंह परिहार निवासी जिगनिया थाना हस्तिनापुर ग्वालियर, जसरथ पुत्र मंगल जाटव निवासी लोकेंद्रपुर थाना डीपार, संजू पुत्र नवल सिंह गुर्जर एवं शिवराज पुत्र विद्याराम यादव शामिल हैं। शिवराज इस गैंग का मास्टर माइंड बताया जाता है।