बड़ा ट्विस्ट : विराट को जोरदार थप्पड़ मारेगी पाखी , लाख कोशिश के बाद भी सई छोड़ देगी घर !

 

मुंबई : टीवी इंडस्ट्री का हिट शो “गुम है किसी के प्यार में” में इन दिनों एक हाई वोल्टेज ड्रामा देखने को मिल रहा है जहा सीरियल में एक मजेदार ट्विस्ट के आने के बाद से पूरी कहानी ही मनो जैसे बदल सी गई हो, दर्शको को अब शो में पोस्टिव ट्रैक देख थोड़े रहत का अहसास हो रहा है.

विराट को जोरदार थप्पड़ मारेगी पाखी
सीरियल ‘गुम है किसी के प्यार में’ में एक गजब का टर्न देखने को मिलेगा जहा तलाक के कागज वाली बात पत्रलेखा को पता चल जायेगी। वह विराट पर बडक जायेगी साथ ही बोलेगी कि तुमने मुझे अपने पैर की जूती समझा हुआ है।

Banner Ad

तुम जब चाहो मुझे अपना लेते हो, जब चाहे दूर भेज देते हो। इस सब के साथ उन दोनों में बहस होती है

आगे विराट बोलता है कि तुम मेरे बेटे की मां हो लेकिन इतने में ही पाखी उसे जोरदार थप्पड़ मारती है। पाखी विराट से बोलती है की अपनी इन गंदी हरकतों में मेरे बेटे को बेच में मत लेकर आया करो .

सई और सवि को रुकने की पूरी कोशिश करेगा विराट : शो ‘गुम है किसी के प्यार में’ में आगे दिखाया जाता है की सई अपनी बेटी सवि को लेकर वहां से जाने को होती है।

लेकिन विराट उनको रुकने के लिए एक कमरे में कैद कर देता है। हर कोई विराट से इस बात की वजह से नाराज़ हो जाता हैं, लेकिन वह किसी की बात नहीं मानता।

लाख कोशिश के बाद भी सई छोड़ देगी घर !
शो में मनोरजन का डबल तड़का तब लगता है जब विराट सवि से वीडियो कॉल पर बात करेगा।

लेकिन उसकी आवाजें आनी बंद हो जाएंगी। ऐसे में कयास लगाई जा रही है कि सई सवि को लेकर चव्हाण निवास से गायब होने वाली है .

 

Share this with Your friends :

Share on whatsapp
Share on facebook
Share on twitter