चौकीदार का शव रेलवे ट्रेक पर पड़ा मिला : दुकान जाने की कहकर निकला था घर से, मौके पर पहुंची पुलिस

Datia news : दतिया। घर से दुकान जाने की कहकर निकाले चौकीदार का शव सुबह रेलवे ट्रेक पर पड़ा मिला। घटना की सूचना पर कोतवाली पुलिस मौके पर पहुंची। जिसके बाद शव की शिनाख्ती के प्रयास शुरू हुए। इस दौरान पता चला की मृतक एक सराफा दुकान पर चौकीदारी का काम करता था। घटना के संबंध में पुलिस ने मर्ग कायम कर मामला जांच में लिया है।

जानकारी के अनुसार हनुमानगढ़ी वर्कशाप के पीछे निवासी सिरोमन सिंह पुत्र शिवचरण यादव बस स्टैंड पर सराफे की दुकान पर चौकीदारी का काम करता था। कल शाम घर से दुकान की कहकर निकला था। लेकिन शुक्रवार सुबह उसका रेलवे ट्रैक शव पड़ा मिला। मृतक वहां कैसे पहुंचा इसे लेकर पुलिस जांच कर रही है। पुलिस ने फिलहाल मर्ग कायम कर लिया है।

बाइकों की भिडंत में पांच घायल : दतिया-सेवढ़ा रोड पर ग्राम कालीपुरा के पास दो बाइकों की भिड़ंत में पांच लोग घायल हो गए। जिन्हें मौके पर पहुंची पुलिस ने जिला अस्पताल में उपचार के लिए भर्ती कराया। जानकारी के अनुसार गुरूवार रात कालीपुरा मोड़ के पास दो बाइकों की आमने-सामने से भिड़ंत हो गई।

हादसे में बाइक चालक आकाश यादव और उसकी बहन आरती व भांजी घायल हो गए। वहीं दूसरी बाइक पर सवार झांसी निवासी आलम आदिवासी और उसका साथी देवेंद्र सिंह घायल हुए हैं।

दोनों युवक रतनगढ़ माता मंदिर दर्शन करने जा रहे थे। सभी घायलों को 108 और पुलिस वाहन से उपचार के लिए जिला अस्पताल में भर्ती कराया। जहां से चिकित्सकों ने उन्हें ग्वालियर रेफर किया है। पुलिस ने दोनो वाहनों को जप्त कर धीरपुरा थाने में रखवा दिया है।

Banner Ad

 

Share this with Your friends :

Share on whatsapp
Share on facebook
Share on twitter