पेट्रोल पंप लूटने की योजना बना रहे बदमाश पकड़े गए : हथियारों के साथ मिला चोरी का माल

Datia news : दतिया। डकैती की योजना बना रहे बदमाशों को पुलिस ने ऐनवक्त पर दबोच लिया। उक्त बदमाशों ने दो दिन पूर्व ही उदगुवां में एक घर में चोरी की घटना को भी अंजाम दिया था। बदमाश पहाड़ की ओट में छुपे हुए थे। जिनके बारे में खबर मिलते ही पुलिस ने उन्हें दोनों ओर से घेर लिया। लेकिन रात के अंधेरे का फायदा उठाकर तीन बदमाश पुलिस के हाथ नहीं लग सके। जबकि दो बदमाश हथियार सहित पकड़े गए।

पुलिस कंट्रोल रूम में जानकारी देते हुए एसडीओपी दीपक नायक ने बताया कि थाना प्रभारी जिगना भास्कर शर्मा को साेमवार रात साढ़े नौ बजे मुखबिर से सूचना मिली थी कि पांच-छह हथियार बंद बदमाश काराहार तिराहा दतिया दिनारा रोड पर राज फिलिंग पेट्रोल पंप के पीछे पहाड़ी की आड़ में छिपे हुए है। जो डकैती की योजना बना रहे है।

उक्त सूचना पर थाना प्रभारी जिगना ने दो पुलिस पार्टियों के साथ उक्त स्थान पर दविश दी तो बदमाश चौकन्ने हो गए और भागने लगे। जिन्हें पुलिस ने घेरकर पकड़ लिए। इस दौरान पुलिस के हाथ दो ही बदमाश लग सके। जबकि तीन अन्य अंधेरे का लाभ उठाकर भाग निकले।

Banner Ad

पकड़े गए बदमाशों के नाम छोटू उर्फ दीपक पुत्र बनमाली परिहार, रोहित परिहार पुत्र मानसिंह परिहार निवासीगण उदगुवां बताए गए हैं। जबकि तीन आरोपित नरेंद्र उर्फ नारू परिहार, कृष्णा परिहार एवं आनंद उर्फ नंदू परिहार भाग निकले। पकड़े गए आरोपितों के कब्जे से एक 315 बोर की सिंगल शोर्ट हाथ की बनी रायफल एवं तीन राउंड, लोहे का छोटा सब्बल जप्त किया गया।

उदगुवां की चोरी का हुआ खुलासा : पकड़े गए आरोपितों ने पुलिस पूछतांछ में बताया कि हाल ही में 16 अप्रैल को उन्होंने ग्राम उदगुवां निवासी कामता प्रसाद दुबे के घर पर चोरी की वारदात को अंजाम दिया था। बदमाशों की निशानदेही पर दो पीतल की कसैंडिया, पीतल के लड्डू गोपाल की मूर्ति, एक तांबे का लोटा आदि चोरी का सामान बरामद किया गया है। गिरफ्तार आरोपित दीपक उर्फ छोटू परिहार पर पूर्व से ही आठ अपराध पंजीबद्ध है।

जबकि रोहित परिहार के विरुद्ध भी पांच अपराध पंजीबद्ध हैं। उक्त धरपकड़ में थाना प्रभारी जिगना भास्कर शर्मा, उनि महेश श्रीवास्तव, संतोष सगर, संजीव कुमार, संजय सिंह की भूमिका रही।

Share this with Your friends :

Share on whatsapp
Share on facebook
Share on twitter