मुंबई : स्टार प्लस का हिट शो “अनुपमा” में इनदिनों गजब का ड्रामा देखने को मिल चल रहा है।जहा सीरियल की कहानी के सस्पेंस को देख दर्शक बेहद ही उत्सुक है उनको अब शो में फिरसे सब ठीक होता नज़र आ रहा है
अपने अब तक देखा की कैसे माया अनुज और अनुपमा के बेच दूरियां बनाने की लाख कोशिश कर रही हैं। लेटेस्ट एपिसोड में अनुज अपनी अनुपमा से बात करने वाला ही होता है लेकिन वहा वनराज आ जाता है।
शादी से पहले बदले डिंपल के तेवर ! : शो के लेटेस्ट एपिसोड में देखने को मिलता है कि डिंपल अपने संगीत से पहले ही शाह हाउस में आ जाती है और वहा सब लोगो को फिरसे मिडिल क्लास होने का अहसास कराएगी। ऐसे में बा उसे ताना मरती है की कपाड़िया हाउस उसका सगा मायका नहीं है जो बार-बार वहा के गुणगान कर रही है।
इन सब के बाद जब समर डिंपल से कहेगा कि वो अपने परिवार से बहुत प्यार करता है तो डिंपल अपने मन ही मन में बोलेगी की “एक बार शादी हो जाने दो, फिर देखना इस घर में मैं अपनी जिंदगी कैसे मैनेज करती हूं।”
अनुज-अनुपमा के बेच आया वनराज : शो में अब तक हमने देखा की कैसे बाजार में अनुज अनुपमा से अपनी दिल की बात कहने की कोशिश करता है। लेकिन इस ही बेच वहां वनराज पहुंच जाता है। वह अनुपमा के हाथ से सामान लेकर अपनी कार में रख लेता है और अनुपमा को भी अपने साथ शाह हाउस लेकर आता है
शाह हाउस को अलविदा कहेगी किंजल : शो ‘अनुपमा’ में आगे एक जबरदस्त ड्रामा देखने को मिलता है जहा तोषु किंजल से नई शुरुआत करने के लिए बोलता है। लेकिन किंजल साफ मना कर देगी और यह तक कह देगी की वो सिर्फ समर की शादी तक ही यहाँ है इसके बाद ये घर छोड़कर चली जायेगी, वो आगे बोलती है की यहां पर मेरा दम घुटने लगा है।
अनुज के नाम की हल्दी लगाएगी माया : इधर शाह हाउस में शाम के समय हल्दी और संगीत का फंक्शन होता नज़र आता है जहा डिंपल को हल्दी लगते वक़्त माया भी बोल देती है की वो भी हल्दी लगवायेगी लेकिन अनुज के नाम की इस पर सब लोग शांत हो जाते है.