फूल बर्षा कर अनुपमा को वापस कपाडिया हाउस लेकर आएगा अनुज : खून के आंसू रोयेगी माया टूटेगा अरमान !

मुंबई : शो “अनुपमा” में एक बार फिर हाई वोल्टेज ड्रामा देखने को मिलता है जहा कहानी में जबरदस्त ट्विस्ट सामने आता है जिसको देख दर्शक भी निश्चित उत्साहित होने वाले है

फ़िलहाल कहानी में समर और डिंपल की शादी दिखाई जा रही है जहा लेटेस्ट एपिसोड में हमे बारात का ट्रैक देखने को मिला है , वनराज से लेकर अनुपमा तक हर कोई बेहद खुश नज़र आने वाला है 

दूल्हे वाले Vs दुल्हन वालो में होगा मुकाबला : शो की शुरुवात में ही देखने को मिलता है की शाह परिवार के लोग समर की बारात लेकर कपाडिया हाउस के द्वार पर आजाते है जहा हर कोई खुशी से डांस करता है

Banner Ad

इस बेच अनुपमा डिंपल को भी वहा आने के लिए बोलती है जिदर बा हलकी सी नाराज़ होती है पर फिरभी डिंपल वहा आकर साथ में डांस करती है 

समर की नाक पकड़ेगी माया : शो में मनोरंजन का डबल तड़का तब लगता है जब समर की आरती करने के बाद माया नाक पकड़ने की रसम करती है जिसको देख हर कोई माया की तारीफ भी करता है की वो इतना सब होने के बाद भी इस शादी में सारी जिम्मेदारी सही से निभा रही है.

फूल बर्षा कर अनुपमा को वापस कपाडिया हाउस लेकर आएगा अनुज : आगे कहानी में एक जबरदस्त टर्न देखने  को मिलता है जहा सब लोग कपाडिया हाउस में प्रवेश कर लेते है लेकिन सिर्फ अनुपमा की ही अंदर जाने की हिम्मत नहीं होती .

इस बेच वहा अनुज आकर उसके ऊपर गुलाब के फूल बर्षा करता है और बोलता है की “अनुज के दिल में और घर में सिर्फ अनुपमा है और कोई नहीं” यह सुन अनुपमा फिरसे खुश होजाती है और अंदर आती है 

माया का टूटेगा अरमान : अनुज अनुपमा को वापस से एक होते देख माया को बहुत ख़राब लगता है वो बोलती है की “जिस बात का उसका डर था वही हुआ लेकिन वो कुछ ऐसा करेगी जिस से यह दोनों हमेशा के लिए अलग होजायें”

दादा जी की उम्र में बाप बनेगा वनराज :  शो की कहानी में मनोरंजन का डबल तड़का तब लगता है जब सीरियल की कहानी में आगे देखने को मिलता है कि सब लोग समर की शादी की बारात में लगे हुए होते है उस ही वक़्त काव्या अपने पति वनराज के सामने खुद की प्रेग्नेंसी का सच रखती है जिसको सुन वो हैरान हो जाता है.

अपने बच्चे को खुशी – खुशी अपनाएगा : काव्या का पॉजिटिव रोल देखकर वनराज भी उसका साथ देने को तैयार होजाता है वो कहता की “मेरा एक और बच्चा इस दुनिये में आने वाला है” एक बार फिर पिता बनने से वो बेहद खुश नज़र आता है .

 

View this post on Instagram

 

A post shared by Anupamaa❤️🧿 (@anupama_show_1)

परिवार वालो का क्या होगा रिएक्शन  ? : हालांकि कहानी में आगे एक हाई वोल्टेज ड्रामा आने वाला है जहा हर कोई काव्या और वनराज के इस बच्चे को लेकर अपनी राय देगा सबका यह ही कहना होगा की इस उम्र में वनराज को यह जिम्मेदारी नहीं लेनी चाहियें साथ ही बा काव्या के करैक्टर पर भी सवाल उठाने वाली है.

Share this with Your friends :

Share on whatsapp
Share on facebook
Share on twitter