सड़क गुणवत्ता के साथ बनाएं निर्माण एजेंसी : गृहमंत्री डा.मिश्रा ने दी हिदायत, 1 करोड़ 13 लाख की सीसी रोड का हुआ भूमिपूजन

Datia news : दतिया। सड़कों का निर्माण लंबे समय के लिए होता है। ऐसे में जरुरी है कि यह गुणवत्तापूर्ण हो। इसके लिए निर्माण कार्य पूरी गुणवत्ता के साथ समय सीमा में निर्माण एजेंसी पूर्ण करें। इसके साथ ही आमजन भी सड़क गुणवत्ता पूर्ण बने इसे लेकर निगरानी रखें। ताकि जो निर्माण हो वो लंबे समय तक सुविधा दे सके।

यह बात गृहमंत्री डा.नरोत्तम मिश्रा ने रविवार को शहर में सरस्वती शिशु मंदिर से गुलजार शाह तक एक करोड़ 13 लाख की लागत से बनने वाले सीसी रोड निर्माण कार्य के भूमिपूजन के दौरान कही।

Banner Ad

गृहमंत्री ने भूमिपूजन कार्यक्रम को संबोधित करते हुए कहाकि कोई भी निर्माण कार्य समय सीमा में पूर्ण हो तो उसका जल्दी लाभ मिलना शुरू हो जाता है। इसलिए निर्धारित अवधि में ही रोड का काम पूरा कराया जाएं।

उन्होंने लाडली बहिनाओं से चर्चा करते हुए योजना के तहत खाते में आई एक हजार रुपये की राशि की भी जानकारी ली। उन्होंने कहाकि ऐसी महिलाएं जिनकी आयु 21 वर्ष हो गई है और जिनके घर में ट्रैक्टर भी हो, तो भी उन लाडली बहिनाओं को इस योजना का लाभ दिया जाएगा। इसके लिए एक जुलाई से प्रक्रिया फिर शुरू हो जाएगी।

उन्होंने कहाकि लाडली बहिना योजना के तहत राज्य सरकार ने एक हजार रुपये प्रति माह की राशि बढ़ाकर तीन हजार रुपये कर दी है, जो धीरे-धीरे लाडली बहिनाओं के खाते में पहुंचेगी।

इस अवसर पर नगर पालिका परिषद दतिया अध्यक्ष प्रतिनिधि प्रशांत ढेगुला ने कहाकि पटवा मोहल्ला में सीसी रोड एवं अन्य कार्य जल्दी कराए जाएंगे। कार्यक्रम में नपा उपाध्यक्ष प्रतिनिधि योगेश सक्सेना, महेश यादव, अजय दुबे, मीनाक्षी कटारे आदि जनप्रतिनिधिगण उपस्थित रहे।

टिफिन बैठक में हुए शामिल : भाजपा नगर मंडल द्वारा आयोजित टिफिन बैठक में गृहमंत्री डा.नरोत्तम मिश्रा बतौर मुख्य अतिथि शामिल हुई। बैठक को संबोधित करते हुए उन्होंने कहाकि विधानसभा चुनाव में भाजपा इतिहास रचेगी। कांग्रेसी सोते हुए सपना देख रहे हैं, जमीनी हकीकत से कोसों दूर है। भाजपा ने गांव गरीब मजदूर किसान के जीवन स्तर को ऊपर उठाने एवं बेहतर बनाने का कार्य किया है। अनेक योजनाओं के माध्यम से उन्हें लाभ पहुंचाया है।

गृहमंत्री ने कहाकि आज करोड़ों बेघर लोगों को छत देने का काम केंद्र एवं राज्य सरकार कर रही है । तीर्थ दर्शन योजना, संबल योजना, हर घर जल योजना, अमृत योजना, किसान सम्मान निधि का लाभ लोगों को मिल रहा है। कार्यकर्ता राज्य एवं केंद्र की योजनाओं को जन-जन तक पहुंचाए और आमजन को भाजपा से जोड़े।

इस मौके पर नगर अध्यक्ष पंकज गुप्ता ने कहा कि सभी कार्यकर्ता अपने-अपने बूथों पर 20 से 30 जून तक होने वाले विशाल महासंपर्क अभियान के लिए तैयारी करें। इस अवसर पर पूर्व विधायक प्रदीप अग्रवाल, जिलाध्यक्ष सुरेंद्र बुधौलिया, गोविंद ज्ञानानी, कालीचरण कुशवाह, रघुवीर कुशवाह, रामजी खरे, मीनाक्षी कटारे, अतुल चौधरी, संतोष कटारे, योगेश सक्सेना, पुनीत दिलवानी, मानवेंद्र सिंह तोमर, रिंकू दुबे, अक्कु दुबे, बल्लभ अग्रवाल आदि बड़ी संख्या में कार्यकर्ता उपस्थित रहे।

Share this with Your friends :

Share on whatsapp
Share on facebook
Share on twitter