केन्द्र ने त्योहारों को देखते हुए कोविड-19 के प्रसार को रोकने के लिए नए दिशानिर्देश जारी किये
Center, issued, new guidelines, stop, covid-19, festivals

नई दिल्ली. केन्‍द्रीय स्‍वास्‍थ्‍य मंत्रालय ने कहा है कि कोविड महामारी के संक्रमण को रोकने के लिए इस तरह के कार्यक्रमों के दौरान रोकथाम के उपाय पर अमल करना जरुरी है। 65 साल से अधिक उम्र के बुजुर्ग, रोगी, गर्भवती महिलाओं और दस साल से कम उम्र के बच्‍चों को इस दौरान घर पर ही रहने की सलाह दी गई है।

रैलियों और प्रतिमा विसर्जन समारोह के दौरान एकत्रित होने वाले लोगों की संख्‍या निर्धारित सीमा से अधिक न होने का ध्‍यान रखने, एक-दूसरे से सुरक्षित दूरी बनाए रखने और आवश्‍यक रूप से मास्‍क पहनने को भी कहा गया है। मंत्रालय के अनुसार ऐसी व्‍यवस्‍था की जानी चाहिए जिससे लोग आयोजन स्‍थलों पर एक-साथ पहुंचने की बजाय कुछ अंतराल पर पहुंचें।

दिशा-निर्देशों के अनुसार केवल कंटेनमेंट जोन के बाहर ही उत्‍सवों का आयोजन करने की इजाजत होगी। कंटेनमेंट जोन में रहने वाले लोग अपने घरों पर ही रहकर त्यौहार मनायें। लोगों को सलाह दी गई है कि वे एक-दूसरे के संपर्क में आते समय जहां तक संभव हो, कम से कम छह फुट की दूरी बनाए रखें। धार्मिक स्‍थानों में प्रतिमाओं और पवित्र धर्म ग्रंथों को छूने की इजाजत नहीं होगी।

Share this with Your friends :

Share on whatsapp
Share on facebook
Share on twitter