मुंबई : राजन शाही का सुपरहिट शो “अनुपमा ” में जोरदार ट्विस्ट सबके सामने आने वाला है जिधर से सीरियल और भी दिलचसप होता जायेगा , दर्शको को भी शो का हाई वोल्टेज ड्रामा बेहद पसंद आ रहा है जिस वजह से शो TRP में टॉप पर बना हुआ है.
फिर से महान बनेगी अनुपमा : शो के लेटेस्ट एपिसोड की शुरुवात में देखने को मिलता है कि अनुपमा अपने मां होने के फ़र्ज़ की वजह से मालती देवी के संग अमेरिका जाने के लिए इंकार करती है और उसको ये बात समझाने की कोशिश करेगी।पर मालती देवी उससे जवाब में बोलेगी कि तुम्हारे मां बनने की कीमत मैं क्यों चुकाऊं।
मालती देवी ने अनुज पर लगाया आरोप : तुम खुद तो आसमान से गिरी, लेकिन मुझे भी जमीन पर लाकर रख दिया। मालती देवी अनुपमा परअपना सारा गुस्सा उतर देती है।
इन सब के बाद मालती देवी अनुज पर भी उंगली उठाएंगी वो बोलती है की इसने ही तुमको इमोशनल ब्लैकमेल किया होगा यह आदमी लोग होते ही ऐसे है तब अनुपमा अनुज के बचाव में बोलती है.
सब के सामने अनुपमा ने बोला ये बड़ा सच : शो में मजेदार ट्विस्ट तब आता है जब अनुपमा मालती देवी के हर सवाल से परेशान होकर असली सच बोल देती है की माया की मौत उसकी वजह से हुई यह सुन सब लोग हैरान रह जाते है, अनुपमा बोलती है कि मैं अपनी बेटी की खातिर और माया की खातिर वापिस आई हूं।
अनुपमा सबके सामने माया की मौत का इल्जाम अपने ऊपर लेती है साथ ही सबके साथ बोलेगी कि जब वो अमेरिका जा रही थी तब ही कैसे फ्लाइट में उसे माया की छवि नजर आई थी, जो उसे बार-बार छोटी अनु के पास जाने के लिए कह रही थी माया की आत्मा की शांति के लिए वो छोटी के पास वापस आगई.
अब मालती देवी लेगी बदला : अनुपमा की वजह से मालती देवी को जो नुकसान हुआ है वो इसका बदला जरूर लेगी साथ ही अनुपमा की जिंदगी बर्बाद करने का फैसला भी करेगी.अब देखना दिलचसप है की शो की कहानी कहा से टर्न लेती है.