Datia News : दतिया। सोशल मीडया पर अवैध हथियारों के साथ वीडियो डालने का शौक युवाओं के लिए ही परेशानी का कारण बनने लगा है। पिछले कुछ दिनों में जिले से ऐसे आधा दर्जन युवकों को पुलिस ने हिरासत में लिया, जिन्होंने हथियार लहराकर अपनी रील बनाई और वायरल की। पकड़े जाने के बाद इन युवाओं का यह खतरनाक शौक हवा हाे गया। जिसके बाद वह माफी मांगते नजर आते हैं।
अवैध कट्टे से फायरिंग करते हुए इंटरनेट मीडिया पर वीडियो बनाकर बहुप्रसारित करने वाले दो आरोपितों को भगुवापुरा थाना क्षेत्र पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है। उक्त आरोपित युवकों द्वारा प्रसारित किए गए वीडियो को संज्ञान में लेते हुए एसपी प्रदीप शर्मा ने संबंधितों को कार्रवाई के निर्देश दिए थे। जिसके बाद पुलिस ने तत्परता दिखाकर युवकों को गिरफ्तार कर लिया। पुलिस गिरफ्त में आने के बाद वीडियो में अकड़ दिखाने वाले आरोपित हाथ जोड़कर अपने किए की माफी मांगते दिखे।
गुंडा बदमाशों के खिलाफ चलाए जा रहे अभियान के तहत की गई कार्रवाई के बारे में थाना प्रभारी सोबरन सिंह तोमर ने बताया कि आरोपित संतराम पुत्र रामप्रकाश जाटव निवासी ग्राम परसौंदा वामन को पुलिस ने मय अवैध 315 बोर का देशी कट्टा व एक जिंदा कारतूस सहित गोरा तिराहा से गिरफ्तार किया गया है।
उक्त आरोपित पर पुलिस ने आर्म्स एक्ट का मामला भी पंजीबद्ध किया है। आरोपित से प्रसारित वीडियो के संबंध मे पूछतांछ की गई तो उसने बताया कि बच्चों की पिस्टल (टाय) से फायरिंग कर वीडियो बनाया था।
वहीं एक अन्य वीडियो में पुलिस के प्रति अभ्रद भाषा का प्रयोग करने वाले आरोपित सुलखान पुत्र काशीराम जाटव निवासी ग्राम परसौंदा को करीला के पास से 315 बोर कट्टा व एक जिंदा कारतूस के साथ पुलिस ने गिरफ्तार किया है।
इनमें से एक वीडियो में आरोपित सुलखान पुलिस को चुनौती देते हुए अपशब्द कहे थे। उक्त वीडियो बहुप्रसारित होने के बाद पुलिस सक्रिय हुई। जिसके बाद धरपकड़ की कार्रवाई की गई। उक्त कार्रवाई में थाना प्रभारी सोबरन सिंह तोमर थाना भगुवापुरा, थाना प्रभारी थरेट रिपुदमन सिंह राजावत, सउनि शैलेंद्र सिंह कौरव, प्रआर सुरेश कुशवाह की भूमिका रही।