Datia news : दतिया। जिला आबकारी विभाग की टीम द्वारा अवैध शराब बिक्री पर रोकथाम को लेकर लगातार धरपकड़ की जा रही है। इसी क्रम में कलेक्टर दतिया संदीप माकिन एवं उपायुक्त आबकारी संभागीय उड़नदस्ता नरेश चौबे के निर्देशानुसार जिला आबकारी अधिकारी दतिया केएल भगोरा के मार्गदर्शन में वृत्त दतिया ‘अ’ एवं वृत्त भांडेर प्रभारी टीआर वर्मा आबकारी उपनिरीक्षक द्वारा अवैध शराब के विक्रय के विरुद्ध कार्रवाई की गई।

इन कार्रवाईयों में मप्र आबकारी अधिनियम 1915 की धारा 34(1)क के अंतर्गत 8 प्रकरण पंजीबद्ध कर कुल 46 बल्क लीटर हाथभट्टी मदिरा एवं 13 क्वार्टर देशी मदिरा प्लेन जप्त किए गए। जप्त मदिरा का अनुमानित मूल्य लगभग 10,045 रुपये आंका गया है।

आबकारी टीम द्वारा की गई कार्रवाई के दौरान शीला पत्नी परमा कंजर निवासी प्रकाश नगर हड़ापहाड़) से पांच बल्क लीटर हाथ भट्टी मदिरा, प्रियंका पत्नी योगेश कंजर निवासी झड़िया कंजरडेरा से न्यू मंडी ग्वालियर रोड रिछारी पर चार बल्क लीटर हाथभट्टी मदिरा, सुनीता पत्नी रामनिवास कंजर निवासी झड़िया कंजर डेरा भांडेर रोड बिड़निया से पांच बल्क लीटर हाथ भट्टी मदिरा, बालगंगा पत्नी अवलेश कंजर निवासी झड़िया कंजर डेरा से करन सागर दतिया पर तीन बल्क लीटर हाथभट्टी मदिरा, सेवढ़ा चुंगी दतिया पर 20 बल्क
लीटर हाथभट्टी मदिरा, मंगल पुत्र नारायणदास जाटव निवासी बिछरेटा भांडेर के घर से 13 क्वार्टर देशी मदिरा प्लेन, शिमला पत्नी सुनील कंजर निवासी ततारपुर कंजरडेरा से पहुंज नदी के रपटे पर पांच बल्क लीटर हाथ भट्टी मदिरा एवं मनीषा पत्नी सोन सिंह कंजर निवासी तिगरा कंजर डेरा से नर्सरी के सामने भांडेर पर चार बल्क लीटर हाथभट्टी मदिरा जप्त की गई।
उक्त कार्रवाई में आबकारी मुख्य आरक्षक शारदा प्रसाद तिवारी, आरक्षक संजय शर्मा, लक्ष्मीनारायण मांझी, मनीष यादव, वाहन चालक अजय गौतम की भूमिका रही।