सावन के सोमवार के दिन घर में जरूर लाएं ये 4 चीजें, चमक जाएगी आपकी किस्मत
sawan somwar 2021,sawan somvar 2021 in hindi,sawan somvar pooja vidhi,sawan somvar vrat pooja ,सावन सोमवार,सावन सोमवार 2021 हिंदी में,सावन सोमवार पूजा विधि,सावन सोमवार व्रत पूजा,Sawan Significance,सावन मास का महत्व

धर्म   : हिंदू धर्म में सावन के महीने का खास महत्व होता है. सावन का महीना भगवान शिव को समर्पित होता है. इस महीने में भगवान शिव की पूजा करने के मनचाहा फल प्राप्त होता है. माना जाता है कि अगर सावन सोमवार के दिन कुछ विशेष चीजों को घर लाया जाए, तो व्यक्ति का भाग्य बदल जाता है व्यक्ति को उन सभी चीजों की प्राप्ति होती है जिसकी वह लंबे से समय कामना कर रहा होता है. आइए जानते हैं उन चीजों के बारे में

sawan somwar 2021,sawan somvar 2021 in hindi,sawan somvar pooja vidhi,sawan somvar vrat pooja ,सावन सोमवार,सावन सोमवार 2021 हिंदी में,सावन सोमवार पूजा विधि,सावन सोमवार व्रत पूजा,Sawan Significance,सावन मास का महत्व

sawan somvar pooja vidhi/सावन सोमवार पूजा विधि

1. गंगा जल – सावन के सोमवार के दिन घर में गंगा जल लाना काफी शुभ माना जाता है. गंगा जल को लाकर यदि किचन में रखा जाए तो इससे व्यक्ति की किस्मत बदल सकती है और घर में समृद्धि फभी आती है. इससे परिवार में सभी की तरक्की होती है. (sawan somvar pooja vidhi)

Banner Ad

2. रुद्राक्ष – सावन सोमवार के दिन रुद्राक्ष को घर लाकर उसे मुखिया के कमरे में रखा जाए, तो घर का भाग्य बदलने में समय नहीं लगता. इससे कई चमत्कारीस लाभ प्राप्त होते हैं.(sawan somvar pooja vidhi) घर की आर्थिक दिक्कतें दूर हो जाती हैं. साथ ही घर में सकारात्मक ऊर्जा आती है.

3. भस्म-  सावन के सोमवार के दिन भस्म लाकर उसे भगवान शिव की मूर्ति के पास रख दें. (sawan somvar pooja vidhi)इससे भगवान शिव प्रसन्न होते हैं और भक्तों को मनचाहा फल देते हैं.

4. चांदी का त्रिशूल- सावन के सोमवार के दिन चांदी का त्रिशूल लाने से घर की नकारात्मक ऊर्जा दूर होती है. साथ ही सावन सोमवार के दिन तांबे या चांदी का नाग-नागिन का जोड़ा लाकर उसे घर के मुख्य दरवाजे के नीचे दबा देना चाहिए.(sawan somvar pooja vidhi) इससे आपकी सभील समस्याएं दूर हो जाएंगी.

sawan somwar 2021,sawan somvar 2021 in hindi,sawan somvar pooja vidhi,sawan somvar vrat pooja ,सावन सोमवार,सावन सोमवार 2021 हिंदी में,सावन सोमवार पूजा विधि,सावन सोमवार व्रत पूजा,Sawan Significance,सावन मास का महत्व

sawan somvar vrat pooja : श्रावण मास यानि सावन के महीने में सोमवार के दिन का विशेष महत्व बताया गया है. सावन का संपूर्ण महीना भगवान शिव को समर्पित है. चातुर्मास आरंभ हो चुकें. (sawan somvar vrat pooja)आषाढ़ मास की शुक्ल पक्ष की एकादशी, जिसे देवशयनी एकादशी भी कहते हैं, से चातुर्मास आरंभ हो चुका है. चातुर्मास में शुभ और मांगलिक कार्य नहीं किए जाते है. शादी विवाह जैसे मांगलिक कार्यों को चातुर्मास में वर्जित माना गया है.

यह भी पढ़ें : जीवन में धन की प्राप्ति के लिए ऐसे करें मां लक्ष्मी काे प्रसन्न, जानिए वह अचूक तरीके

 

sawan somwar 2021,sawan somvar 2021 in hindi,sawan somvar pooja vidhi,sawan somvar vrat pooja ,सावन सोमवार,सावन सोमवार 2021 हिंदी में,सावन सोमवार पूजा विधि,सावन सोमवार व्रत पूजा,Sawan Significance,सावन मास का महत्व

सावन में इन बातों का ध्यान रखे
सावन में कुछ विशेष बातें बताई गई हैं. इनका पालन करना चाहिए. सावन में खानपान को लेकर सावधानी बरतनी चाहिए. ऐसा माना जाता है कि सावन में बैंगन, दूध आदि का सेवन नहीं करना चाहिए. इसके साथ ही भगवान शिव की पूजा के दौरान हल्दी का प्रयोग नहीं करना चाहिए

sawan somwar 2021,sawan somvar 2021 in hindi,sawan somvar pooja vidhi,sawan somvar vrat pooja ,सावन सोमवार,सावन सोमवार 2021 हिंदी में,सावन सोमवार पूजा विधि,सावन सोमवार व्रत पूजा,Sawan Significance,सावन मास का महत्व

सावन मास का महत्व (Sawan Significance)
शास्त्रों में सावन के महीने को बहुत ही पवित्र महीना बताया गया है. सावन के महीने में भगवान शिव की विशेष पूजा की जाती है. ये संपूर्ण मास भगवान शिव को समर्पित है. (Sawan Significance) सावन मास के प्रत्येक सोमवार को बहुत ही महत्वपूर्ण माना गया है.(sawan somvar  in hindi) इस दिन भगवान शिव की पूजा और अभिषेक करने से विशेष पुण्य प्राप्त होता है. सावन में भगवान शिव अपने भक्तों को विशेष कृपा प्रदान करते हैं. इसीलिए सावन के महीने को पूजा पाठ के लिए उत्तम मास माना गया है.

Share this with Your friends :

Share on whatsapp
Share on facebook
Share on twitter