तीर्थ-दर्शन योजना अंतर्गत जगन्नाथपुरी जाएंगे वृद्धजन : विशेष ट्रेन से रवाना होंगे 100 श्रद्धालु, मंत्री सारंग ने लाभार्थियों को किया टिकट वितरण
jagannath rath yatra quotes in hindi, jagannath rath yatra 2022 quotes in hindi, jagannath rath yatra wishes in hindi , jagannath rath yatra story in hindi,rath yatra status in hindi , jagannath rath yatra,jagannath rath yatra 2022,rath yatra 2022,rath yatra,puri jagannath rath yatra,jagannath puri rath yatra,jagannath puri rath yatra 2022,puri rath yatra,ratha yatra,jagannath rath yatra live,jagannath yatra,puri rath yatra 2022,jagannath rath yatra status,jagannath rath yatra 2022 status,jagannath puri,ratha yatra 2022,jagannath ratha yatra 2022,rath yatra status 2022,puri jagannath rath yatra 2022,jagannath rath yatra ahmedabad

नरेला : चिकित्सा शिक्षा मंत्री  विश्वास कैलाश सारंग ने सोमवार को मुख्यमंत्री तीर्थ-दर्शन योजना के लाभार्थियों को टिकट वितरित किए। बुजुर्ग तीर्थ-यात्री योजना अंतर्गत जगन्नाथपुरी में दर्शन लाभ लेंगे। टिकट वितरण के दौरान मंत्री  सारंग ने सभी वृद्धजनों की मंगलमय यात्रा की कामना की। बुजुर्गों ने निःशुल्क तीर्थ-यात्रा के लिये मुख्यमंत्री  शिवराज सिंह चौहान और मंत्री सारंग का आभार माना।

 तीर्थ-दर्शन का सपना हुआ साकार : मंत्री  सारंग ने कहा कि मुख्यमंत्री  के नेतृत्व में राज्य सरकार द्वारा पुनः मुख्यमंत्री तीर्थ-दर्शन योजना की शुरुआत की गई है। उन्होंने कहा कि इस योजना से 60 वर्ष से अधिक आयु के वृद्धजनों को राज्य सरकार द्वारा नि:शुल्क तीर्थ-यात्रा कराई जा रही है।

विशेष ट्रेन से रवाना होंगे 100 श्रद्धालु : मंत्री  सारंग ने कहा कि तीर्थ-दर्शन योजना में नरेला विधानसभा से 100 लाभार्थियों का चयन किया गया है। यह सभी 16 अगस्त बुधवार को रानी कमलापति रेलवे स्टेशन से शाम 6 बजे विशेष ट्रेन से जगन्नाथपुरी के लिये रवाना होंगे।

वार्ड-78 में किया विकास कार्यों का भूमि-पूजन : चिकित्सा शिक्षा मंत्री सारंग ने सोमवार को नरेला विधानसभा अंतर्गत वार्ड-78 में रहवासियों को विभिन्न विकास कार्यों की सौगात दी। उन्होंने वार्ड-78 की वकील कॉलोनी, अमन कॉलोनी एवं मोतीलाल नगर में सड़क और नाली निर्माण कार्यों का भूमि-पूजन किया। मंत्री सारंग ने कहा कि नरेला विधानसभा में रहवासियों की सुविधाओं में निरंतर विस्तार किया जा रहा है। वर्ष 2008 के पहले के नरेला और आज के नरेला में विकास का अंतर स्पष्ट नज़र आता है।

उन्होंने कहा कि पहले नरेला विधानसभा में पीने के पानी की बड़ी समस्या थी। तीन साल के अंदर हर घर में नर्मदा का जल पहुँचा है। इससे विधानसभा में पानी की समस्या हमेशा के लिए दूर हो गई है। संपूर्ण विधानसभा क्षेत्र में सड़कों का जाल बिछाया गया है। गली-मोहल्लों की सड़कें बन रही हैं। जल-भराव की समस्या को दूर करने के लिए ड्रेनेज सिस्टम पर काम करते हुए करोड़ों की लागत से नालियों का निर्माण कर उनका चेनेलाइजेशन किया गया है।

Share this with Your friends :

Share on whatsapp
Share on facebook
Share on twitter