आधुनिक शहराें की दौड़ में शामिल हुआ दतिया : नए एयरपोर्ट से सात माह में उड़ने लगेंगे प्लेन, शिलान्यास के साथ गृहमंत्री की मांग होगी पूरी

Datia news : दतिया। दतिया हवाई पट्टी का विस्तार कर उसे एयरपोर्ट का आकार दिया जा रहा है। सोमवार 21 अगस्त को मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान इसका शिलान्यास करेंगे। जबकि अध्यक्षता केंद्रीय नगरीय विमानन एवं उड्डयन मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया करेंगे।

इस मौके पर विशिष्ट अतिथि के रूप में गृहमंत्री डा.नरोत्तम मिश्रा मौजूद रहेंगे। इस एयरपोर्ट के निर्माण से दतिया भी आधुनिक शहरों की दौड़ में शामिल हो जाएगा। यहां हवाई सेवा शुरू होने से पर्यटन विकास के साथ साथ अन्य क्षेत्रों में भी आय के साधन बढ़ेंगे। लगभग 45 करोड़ की लागत से 93.66 एकड़ में निर्मित होना वाला एयरपोर्ट का भवन 768 वर्गमीटर क्षेत्रफल वाला और 48 यात्रियों की क्षमता के साथ पूर्णता वातानुकूलित होगा। जिसमें एक वीआईपी लांज होंगे। एयरपोर्ट पर अन्य मापदंड के अनुरूप सभी सुविधाएं उपलब्ध रहेंगी।

उल्लेखनीय है कि गत 24 अप्रैल को मां पीतांबरा के प्रकटोत्सव व दतिया गौरव दिवस के दौरान गृहमंत्री व दतिया विधायक डा.नरोत्तम मिश्रा ने भरे मंच से दतिया हवाई पट्टी को एयरपोर्ट बनाने की मांग सीएम चौहान के समक्ष रखी थी। जिस पर उन्होंने स्वीकृति दी थी। गृहमंत्री के प्रयास से मिली सौगात 21 अगस्त को आकार लेगी। करीब सात माह में इस नवीन एयरपोर्ट से प्लेन उड़ना शुरू होंगे। रीजनल कनेक्टविटी योजना के अनुरूप दतिया शहर को यह आधुनिक एयरपोर्ट मिलने जा रहा है।

Banner Ad

सात माह में उड़ने लगेंगे प्लेन : दतिया हवाई पट्टी को एयरपोर्ट के रूप में विकसित किए जाने की योजना है। जिसमें रनवे की लंबाई बढ़ाकर उसे डीडीसीए के अनुकूल किया जाएगा। इसके साथ ही एक टर्मिनल और दो एयरक्राप्ट के उतरने के लिए एप्रन बनाए जाएंगे। इस सबके निर्माण में करीब 50 करोड़ की राशि खर्च होगी।

मार्च 2024 तक एयरपोर्ट निर्माण का कार्य पूरा हो सकेगा। जिसके बाद यहां से दो उड़ान दतिया खजुराहो, खजुराहो दतिया एवं दतिया भोपाल और भोपाल दतिया को स्वीकृति दी गई है।

इस कर्मिशियल एयरक्राफ्ट को चलाने के लिए एयरपोर्ट के पास लाइसेंस होना आवश्यक होगा। जिसमें आवश्यक सिक्योरिटी प्रबंध रहेंगे। इन्हीं मापदंडों के आधार पर एयरपोर्ट तैयार किया जा रहा है। जिसके बाद यहां से उड़ान सेवा शुरू हो सकेगी।

Share this with Your friends :

Share on whatsapp
Share on facebook
Share on twitter