Datia news : दतिया। आबकारी विभाग एवं पुलिस विभाग की संयुक्त टीम ने बुधवार 23 अगस्त को कमरारी कंजर डेरा पर छापामार कार्रवाई कर चार लाख से ज्यादा हाथभट्टी शराब और लहान जप्त कर नष्ट कराया।

कलेक्टर दतिया संदीप माकिन के निर्देशन में जिला आबकारी अधिकारी केएल भगोरा ने तत्काल आबकारी विभाग की टीम गठित कर ग्राम कमरारी थाना जिगना भेजा गया। जहां आबकारी विभाग एवं पुलिस विभाग की संयुक्त टीम द्वारा दविश दी गई। दौराने दविश मौके पर 4 हजार लीटर लहान को मौके पर सैंपल लेकर नष्ट किया गया।

इस कार्रवाई में मप्र आबकारी अधिनियम की धारा 34(1) च के तहत एक अज्ञात प्रकरण कायम किया गया। तत्पश्चात आबकारी विभाग की टीम द्वारा आसपास के अन्य क्षेत्र में गश्त के दौरान अवैध मदिरा विक्रय पाए जाने पर मौके से 51 लीटर हाथ भट्टी मदिरा जप्तकर आबकारी अधिनियम की धारा 34(1) के तहत चार प्रकरण कायम किए।

चार लाख से ज्यादा की शराब व लहान जप्त : जिला आबकारी अधिकारी केएल भगोरा ने बताया कि आबकारी विभाग की इस कार्रवाई में नष्ट किए गए लहान एवं जप्त हुई हाथभट्टी मदिरा की अनुमानित कीमत 4 लाख 10 हजार 200 रुपये आंकी गई है। उक्त कार्रवाई में पुलिस विभाग से एसडीओपी बडोनी विनायक शुक्ला एवं आबकारी विभाग से तुकाराम वर्मा आबकारी उपनिरीक्षक, ध्वनि भदौरिया आबकारी उपनिरीक्षक, पुलिस विभाग से भास्कर शर्मा थाना प्रभारी जिगना एवं अन्य पुलिस बल शामिल रहा।
वहीं आबकारी आरक्षक संजय शर्मा, मनीष यादव, विकास पाठक, लक्ष्मीनारायण मांझी, रवि विसारिया, नव आरक्षक यशनिका यादव, खुशबू रघुवंशी एवं वाहन चालक अजय गौतम, रवींद्र पाल, सतीश पाल की भूमिका रही।