सावन के अंतिम सोमवार पर शिवमय हुआ बहादुरपुर : पार्थिव शिवलिंग निर्माण में उमड़े श्रद्धालु, अभिषेक पूजन के बाद किया विसर्जन

Datia news : दतिया। श्रावण मास के अंतिम सोमवार के दिन शिवभक्तों ने विभिन्न कार्यक्रम आयोजित किए। इस दौरान कांवर यात्रा और अभिषेक पूजन के आयोजन मंदिरों में हुए। विशेष आयोजन ग्राम बहादुरपुर में हुआ। कार्यक्रम का आयोजन समाजसेवी डा.राजू त्यागी के नेतृत्व में किया गया था।

जहां पार्थिव शिवलिंग निर्माण कार्यक्रम में सैकड़ों की संख्या में महिला पुरुष श्रद्धालुओं ने शामिल होकर शिवलिंग निर्माण कर उनका पूजन किया। शिवभक्तों ने पूरी श्रद्धा के साथ आयोजन में सहभागिता की। जिसमें माताओं-बहनों व ग्रामीणों ने मिट्टी के पार्थिव शिवलिंग पूरे श्रद्धाभाव के साथ बनाएं एवं विधिविधान से उनका रूद्राभिषेक पूजन किया।

कार्यक्रम में बहादुरपुर सहित राधापुर, महाराजपुरा, निरावल, बड़निया, भवानीपुर, चकबहादुरपुर, भिटौरा, खिरिया व अन्य ग्रामों के श्रद्धालुओं ने काफी संख्या में पहुंचकर इस धार्मिक आयोजन में भाग लिया। पार्थिव शिवलिंगों का रूद्राभिषेक के पश्चात शिव मंदिर से विसर्जन यात्रा निकाली गई।

Banner Ad

करीब एक किमी तक की यात्रा में श्रद्धालु उत्साह से भजनों पर थिरकते हुए निकले। जहां नदी क्षेत्र में पार्थिव शिवलिंगों को पूर्ण श्रद्धा के साथ विसर्जित किया गया। मंदिर वापिसी पर कन्या भोज एवं प्रसाद वितरण किया गया। आयोजन में जिला पंचायत अध्यक्ष प्रतिनिधि धीरू दांगी सहित अन्य बड़ी संख्या में ग्रामीणजन व जनप्रतिनिधिगण मौजूद रहे।

इस अवसर पर शिव मंदिर को आकर्षक ढंग से सजाया गया था। साथ ही प्रतिमाओं का विशेष श्रृंगार आकर्षण का केंद्र रहा। इस प्रथम आयोजन में महिलाओं श्रद्धालुओं ने बढ़ चढ़कर भाग लिया। सुबह से ही कार्यक्रम स्थल पर महिलाओं के पहुंचने का क्रम शुरू हो गया था।

इस दौरान ग्रामीण युवा टीम ने मिट्टी के गोले बनाकर पार्थिव शिवलिंग निर्माण के लिए तैयार कराने में सहयोग दिया। पार्थिव शिवलिंग निर्माण के पूजन के लिए अन्य सामग्री श्रद्धालुजन अपने साथ लेकर आएं। जहां सपरिवार लोगों ने इस धार्मिक आयोजन में भाग लेकर पुण्यलाभ अर्जित किया।

Share this with Your friends :

Share on whatsapp
Share on facebook
Share on twitter