Datia news : दतिया। शहर के प्रसिद्ध गोविंद मंदिर पर अज्ञात लोगों द्वारा गोलीबारी किए जाने से वहां आसपास दहशत फैल गई। सुबह मंदिर के दरवाजे पर गोली के निशान मिलने पर वहां आने वाले लोग सकते में आ गए। इस मामले में आसपास पर खबर दी गई। जिसके बाद मंदिर पर भीड़ जमा हो गई।
शंका जताई जा रही है कि मंदिर का गेट बंद होने के बाद रात्रि में अज्ञात बदमाशों के बीच हुई फायरिंग की गोली मंदिर के गेट पर भी लगी है। इस घटना पर लोगों ने नाराजगी भी जाहिर की है।
स्थानीय लोगों का कहना था कि टाउनहाल पर ही पुलिस का एफआरवी वाहन गश्त के लिए खड़ा रहता है, फिर भी बदमाशों ने यह हरकत कैसे कर दी। यह पुलिस की गश्त व्यवस्था पर सवालिया निशान है।
गत 29 अगस्त की रात अज्ञात नकाबपोश बदमाशों ने टाउनहाल स्थित प्रसिद्ध गोविंद जी के मंदिर पर के मुख्य द्वार पर फायरिंग कर दी। सुबह जब गोविंद मंदिर श्रद्धालु पहुंचे तो वहां दरवाजे पर गोलियों के निशान मिले।
इस घटना के बाद मंदिर के आसपास दुकानों के व्यापारियों में भय व्याप्त हो गया है। इस घटना को लेकर स्थानीय लाेगों ने रोष जताया है।
मंदिर आने वाले श्रद्धालुओं ने बताया कि मंदिर के मुख्य द्वार पर हुई गोलीबारी की घटना से लोगों में रोष है। पहली बार हुआ है कि शहर के पवित्र स्थलों पर भी बदमाश हरकतें करने लगे हैं। इस मामले में पुलिस से शीघ्र आरोपितों को पकड़कर कार्रवाई किए जाने की मांग भी की गई। साथ ही इस घटना को लेकर वहां आसपास लगे सीसीटीवी कैमरों से भी फुटेज जुटाने की कोशिश की जा रही है।