चुनाव के लिए पार्टी बदलने वाले कभी दतिया का भला नहीं कर सकते : सम्मेलन में गृहमंत्री के विरोधियों पर तीखे प्रहार, कार्यकर्ताओं में भी भरा जोश

Datia news : दतिया। कार्यकर्ता के अंदर मेरे प्राण बसते हैं। अपने सभी कार्यकर्ता से मैं जान से ज्यादा प्यार करता हूं। जो हमसे रुठ गए हैं, उन्हें हम मनाएंगे। लेकिन अपने से दूर नहीं जाने देंगे। यह बात जोश भरे अंदाज में गृहमंत्री डा.नरोत्तम मिश्रा ने जब दतिया विधानसभा के कार्यकर्ता सम्मेलन में कही तो पूरा पंडाल तालियों से गूंज उठा। गृहमंत्री ने कार्यकर्ताओं के साथ मंच से आत्मीय बातचीत के तौर पर अपना संबोधन दिया। जिसे सुन कार्यकर्ता उत्साह से भर गए। गृहमंत्री ने कहाकि भाजपा के पास इतना बढ़ा नेतृत्व है कि जिसका डंका पूरी दुनिया में बज रहा है।

गृहमंत्री ने विरोधियों पर तीखे प्रहार करते हुए कहाकि दतिया विधानसभा में फिर ऐसे नेता सक्रिय हो गए हैं, जिनकी कोई नीति, नियत और निष्ठा नहीं है, वह आज मैदान में आकर कह रहे हैं कि हमें बना दो, हम दुनिया बदल देंगे। वो दुनिया तो नहीं बदल पाए लेकिन उन्होंने पार्टियां जरुर बदल दीं। एक छह बार का पार्टी बदलने वाला और एक तीन बार का पार्टी बदलने वाला सामना है। यह सिर्फ दलबदलुओं का समूह इकट्ठा हुआ है। जो सिर्फ अपने परिवार की सोच रहे हैं। लेकिन हम पूरे दतिया की सोचते हैं। क्योंकि पूरा दतिया ही हमारा परिवार है।

हजारों की संख्या में पहुंचे कार्यकर्ता : दतिया विधानसभा के कार्यकर्ताओं के सम्मेलन में शुक्रवार को गजब का उत्साह नजर आया। यह सुबह से ही कार्यकर्ताओं की टोलियां आना शुरू हो गई। सम्मेलन के समय से पहले ही पूरा पंडाल और प्रांगण खचाखच भर गया।

Banner Ad

कार्यकर्ता भाजपा के झंडे और टोपी लगाकर पार्टी के नारे लगाते हुए सम्मेलन में पहुंचे। सम्मेलन के इस उत्साह को गृहमंत्री डा.नरोत्तम मिश्रा के संबोधन ने दोगुना कर दिया। कार्यकर्ताओं ने भी पार्टी को हर हाल में जीत दिलाने का सामूहिक संकल्प लिया।

दतिया को और ऊंचाईयों पर ले जाना है : गृहमंत्री डा.मिश्रा ने कहाकि दतिया को विकास के मामले में अभी और भी ऊंचाइयों पर ले जाना है। भाजपा को सफलता दिलाने के लिए सभी पार्टी कार्यकर्ता पूरी ताकत से जुट जाएं। सभी मिलकर गांव-गांव, घर-घर जाकर आमजन से संपर्क कर भाजपा द्वारा चलाई जाने वाली योजनाओं की जानकारी दें।

सम्मेलन को संबोधित करते हुए मुख्य अतिथि गृहमंत्री डा.मिश्रा ने कहाकि कांग्रेस झूठ की राजनीति करती है। पिछले 15 महीनाें की सरकार में कांग्रेस ने जिस प्रकार से प्रदेश की जनता का नुकसान किया, उससे सभी परिचित हैं। कांग्रेस सरकार ने गरीबों से जुड़ी तीर्थदर्शन योजना, संबल योजना सहित अनेक योजनाओं को बंद करने का काम किया। किसानों से दो लाख का कर्ज माफ करने की बात कही। लेकिन किया कुछ नहीं। इस विधानसभा चुनाव में भाजपा कार्यकर्ता एक बार फिर से कमर कस लें और पार्टी को सफलता दिलाएं।

Share this with Your friends :

Share on whatsapp
Share on facebook
Share on twitter