Datia news : दतिया। भांजी को ससुराल छोड़ने जा रहे मामा ने घिनौनी हरकत करते हुए अपने दोस्त के साथ मिलकर गैंगरेप कर डाला। घटना के बाद पीड़िता ने जब घर पहुंचकर अपने पति को इस बारे में बताया तो मामला कोतवाली में दर्ज कराया गया।
रिश्ते में भांजी लगनी वाली महिला से उसके मुंहबोले मामा ने अपने दोस्त के साथ मिलकर दुष्कर्म कर दिया। घटना नौ सितंबर की बताई जाती है। पीड़िता ने अपने पति के साथ पुलिस में आरोपित मामा और उसके दोस्त के विरुद्ध गैंगरेप का मामला दर्ज कराया है। इस मामले में पुलिस ने पीड़िता के मामा के दोस्त को गिरफ्तार कर लिया है। जबकि आरोपित मामा अभी फरार है।

ससुराल छोड़ने जाते समय हुई घटना : कोतवाली टीआई विजय सिंह तोमर ने बताया कि घटना के संबंध में पीड़िता की ओर से पुलिस में रिपोर्ट दर्ज कराई गई है। जिस पर कार्रवाई कर एक आरोपित गिरफ्तार भी कर लिया गया है। पीड़िता ने पुलिस को बताया कि उसका ससुराल ग्वालियर के पिछोर में हैं। जहां ग्राम महुआ जिला दतिया निवासी उसका मामा राममिलन बघेल सात सितंबर को एक पारिवारिक कार्यक्रम के सिलसिले में ससुराल लेने आया था थे। दो दिन पीड़िता मामा के घर ग्राम महुआ रुकी।

नौ सितंबर को जब मामा उसे बाइक से ससुराल पिछोर छोड़ने जा रहा था। इसी दौरान दतिया पहुंचते ही मामा राममिलन पीड़िता को साथ लेकर सेवढ़ा चुंगी पर अपने दोस्त रामगोपाल कुशवाह के मकान पर पहुंच गया। यहां दोनों ने शराब पी। इस दौरान पीड़िता को भी जबरदस्ती शराब पिलाने की कोशिश और उसके साथ बारी-बारी से दुष्कर्म किया। रात भर से बंधक बनाए रखने के बाद सुबह आरोपितों ने उसे जाने दिया।
पीड़िता ने यह सारी घटना घर पहुंचने पर अपने पति को बताई। जिसके बाद दतिया कोतवाली थाने पहुंचकर दोनों आरोपितों के विरुद्ध मामला दर्ज कराया गया।
पुलिस ने गैंगरेप का मामला दर्ज कर जांच शुरू की। इस संबंध में चिरईटोर सेवढ़ा चुंगी निवासी आरोपित रामगोपाल कुशवाह को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है। वहीं पीड़िता का मामा अभी फरार है। जिसकी पुलिस तलाश में जुटी है।