Datia news : दतिया। पीएम नरेंद्र मोदी के जन्मदिन के उपलक्ष में स्वच्छता अभियान के दौरान गृहमंत्री डा.नरोत्तम मिश्रा ने स्वयं झाडू लगाकर आमजन को साफ सफाई का संदेश दिया। इस मौके पर किलाचौक पर आयोजित इंडियन स्वच्छता लीग 2.0 कार्यक्रम को संबोधित करते हुए कहा कि स्वच्छता के मामले में दतिया को नंबर वन बनाना हर नागरिक का कर्तव्य होना चाहिए। जिस भूमि पर हमने जन्म लिया है, उसके प्रति हमारा फर्ज बनता है कि उसे साफ-सुथरा और स्वच्छ रखें। वहीं सामाजिक कार्यो और गरीबों की सेवा करने में वास्तविक खुशी और शांति मिलती है।
गृहमंत्री ने कहाकि जो सामाजिक कार्य समर्पण की भावना से किया जाता है उन्हें आदर सम्मान मिलता है। इन्हीं से प्रेरणा लेकर हमें पूरे समर्पण भाव से कार्य करते हुए स्वच्छता के मामले में दतिया को नम्बर वन बनाने का संकल्प लेना होगा।
डा.मिश्रा ने कहाकि राष्ट्रपिता महात्मा गांधी ने अपने आसपास के लोगों को स्वच्छता बनाएं रखने संबंधी शिक्षा प्रदान कर राष्ट्र को एक उत्कृष्ट संदेश दिया था। उन्होंने स्वच्छ भारत का एक सपना दिखाया था। हम सबको एकजुट होकर स्वच्छता अभियान को सफल बनाने का संकल्प लेना चाहिए।
इस दौरान गृहमंत्री डा.मिश्रा ने इंडियन स्वच्छता लीग 2.0 कार्यक्रम के दौरान पार्षदों और नगर पालिका के कर्मचारियों के साथ झाडू भी लगाई। उन्होंने लोगों से अपील करते हुए कहाकि सभी लोग शहर को साफ-सुथरा रखने में अपना सहयोग दें। साथ ही शहर के पार्कों, सड़कों को साफ-सुथरा रखें गदंगी न होने दें। गृहमंत्री ने सफाई कर्मियों का उत्साहवर्धन करते हुए उनको फूलमाला पहनाकर सम्मानित भी किया।
कार्यक्रम में नगर पालिका दतिया अध्यक्ष प्रतिनिधि अध्यक्ष प्रशांत ढेंगुला, उपाध्यक्ष प्रतिनिधि योगेश सक्सेना, जीतू कमरिया, मीनाक्षी कटारे, अतुल भूरे चौधरी सहित सभी वार्डो के पार्षद आदि उपस्थित रहे।
जयंती के समारोह में हुए शामिल : गृहमंत्री डा.नरोत्तम मिश्रा ने दतिया में वृंदावनधाम में आयोजित विश्वकर्मा जयंती के समारोह में मुख्य अतिथि के रूप में भाग लिया। गृहमंत्री ने भगवान विश्वकर्मा के चित्र पर माल्यार्पण कर उन्हें नमन किया। उन्होंने कहा कि भगवान विश्वकर्मा निर्माण और सृजन के देवता है। संसार के प्रथम वास्तुकार भी उन्हें कहा जाता है। दतिया में विश्वकर्मा समाज ने चल समारोह भी निकाला।
गृहमंत्री ने नगर पंचायत बड़ौनी में भी विश्वकर्मा जयंती समारोह में शामिल हुए। उन्होंने बड़ौनी में विश्वकर्मा समाज के लिए सामुदायिक भवन बनाने के लिए पांच लाख की राशि प्रदान करने की घोषणा की।