Datia news : दतिया। हर बहन की आमदनी 10 हजार रुपये तक हो ऐसी चिंता सरकार कर रही है। इसी उद्देश्य को लेकर सरकार लगातार महिलाओं के उत्थान के लिए योजनाएं बना रही हैं। लाड़़ली बहना योजना इसीका उदाहरण है। जिसमें दी जाने वाली राशि बढ़कर जल्दी ही तीन हजार तक पहुंच जाएगी। यह बात गृहमंत्री डा.नरोत्तम मिश्रा ने शुक्रवार को बसई के मंड़ी प्रांगण में 17.50 लाख की लागत से बनने वाले आजीविका हाट बाजार के शिलान्यास एवं आजीविका स्व-सहायता समूह सम्मेलन के दौरान कही।
गृहमंत्री ने बताया कि लाड़ली बहना की राशि साढ़े 12 सौ रुपये से बढ़कर दीपावली बाद 1500 होने वाली है। हर बहन की आमदनी 10 हजार रुपये तक हो ऐसी चिंता सरकार कर रही है। गृहमंत्री ने कहाकि कि बसई में वीरांगना आवंतीबाई की मूर्ति को लेकर भी सात आठ अक्टूबर को केंद्रीय मंत्री प्रहलाद पटेल बसई आएंगे। जिसके बाद नई मूर्ति स्थापना को लेकर आगे की रूपरेखा बनेगी।
गृहमंत्री ने मुख्यमंत्री लाड़ली बहना आवास योजना की जानकारी देते हुए बताया कि जिन बहनाें को मुख्यमंत्री लाड़ली बहना योजना के तहत लाभ मिल रहा है। उन बहनों को सरकार पक्के आवास भी उपलब्ध कराएगी, जिसके फार्म भरना प्रारंभ हो गए है। उन्होंने कहाकि हाल ही में केंद्र में महिला आरक्षण बिल पास हो गया है।
![Banner Ad](http://ebharatnews.in/wp-content/uploads/2024/10/rt-4-compressed.jpg)
जिसके बाद महिलाओं को सांसद और विधायकी में 33 प्रतिशत आरक्षण मिलेगा। इससे महिलाओं का स्तर ऊपर हो सकेगा। गृहमंत्री ने कहाकि जो बहिनें लाड़ली बहना एवं उज्जवला योजना के तहत आती है उन्हें अब गैस सिलंडर 450 रुपये में मिला करेगा।
इस अवसर पर गृहमंत्री डा.नरोत्तम मिश्रा ने स्वसहायता समूह की महिलाओं को मप्र डे राज्य ग्रामीण आजीविका मिशन की ओर से एक करोड़ रुपये का प्रतीकात्मक चैक भी सौंपा। वहीं स्वसहायता समूह की गुलाबी पगड़ी पहनकर आई बहिनों ने गृहमंत्री को एक बड़ी राखी भेंटकर सम्मानित किया।
बसई में 28 सितंबर को निकलेगी कलश यात्रा : बसई में 28 सितंबर से संगीतमय श्रीमद्भागवत कथा के आयोजन को लेकर गृहमंत्री डा.नरोत्तम मिश्रा ने बसई में कार्यकर्ताओं को लेकर समिति की बैठक ली। उन्होंने बताया कि 28 सितंबर को भैरारेश्वर धाम से कथा स्थल तक एक कलश यात्रा का आयोजन किया जाएगा। जिसमें कथाव्यास पंडित रमाकांत व्यास होंगे। इस उपलक्ष में 26 सितंबर को बसई क्षेत्र के सभी गांवों में एक साथ पीली साड़ियों का वितरण किया जाएगा। गृहमंत्री ने सभी से कलश यात्रा में आने को भी कहा।