राष्ट्रपति मुर्मु का मध्यप्रदेश दौरा : इंदौर और जबलपुर में विभिन्न कार्यक्रमों में होंगी शामिल

इंदौर : राष्ट्रपति द्रोपदी मुर्मु बुधवार 27 सितम्बर 2023 को मध्यप्रदेश के एक दिवसीय दौरे पर रहेंगी। राष्ट्रपति मुर्मु, इंदौर और जबलपुर में होने वाले कार्यक्रमों में शामिल होंगी। राज्य शासन की ओर से गृह मंत्री डॉ. नरोत्तम मिश्रा, राष्ट्रपति  मुर्मु की इंदौर विमानतल पर अगवानी करेंगे।

राष्ट्रपति  मुर्मु बुधवार को नई दिल्ली से प्रस्थान कर सुबह 10:25 बजे इंदौर विमानतल पर आएंगी। इंदौर में ब्रिलिएंट कन्वेंशन सेंटर में आईसेक (आईएसएसी) अवार्ड सेरेमनी में शामिल होने के बाद दोपहर 3 बजकर 5 मिनट पर इंदौर से भारतीय वायुसेना के विमान से जबलपुर के लिये प्रस्थान करेंगी।

राष्ट्रपति मुर्मु सायं 4 बजे जबलपुर पहुँचकर आईआईटीडीएम ऑडिटोरियम में मध्यप्रदेश उच्च न्यायालय के नये भवन की आधार शिला रखेंगी। राष्ट्रपति सायंकाल 5:45 बजे जबलपुर से वायुसेना के विमान से दिल्ली के लिये प्रस्थान करेंगी। जबलपुर में लोक निर्माण मंत्री  गोपाल भार्गव, राष्ट्रपति की अगवानी करेंगे और विदाई देंगे।

Share this with Your friends :

Share on whatsapp
Share on facebook
Share on twitter