दिग्विजय सिंह आते तो हैं लेकिन दतिया को उन्होंने क्या दिया ये नहीं बता पाते : गृहमंत्री ने पूर्व सीएम पर दागे सवाल

Datia News : दतिया। दिग्विजय सिंह दतिया में कई बार आ चुके हैं। लेकिन कभी उन्होंने यह नहीं बताया कि अपने दस साल के मुख्यमंत्री काल में दतिया के विकास के लिए क्या काम किया। हर बार दतिया आकर सिर्फ आरोप प्रत्यारोप लगाना कहां तक ठीक है। कांग्रेसी कभी नहीं बताते कि अगर जीते तो विकास के क्या काम करेंगे। ऐसे लोगों से सावधान रहने की जरुरत है। यह बात गृहमंत्री डा.नरोत्तम मिश्रा ने दतिया में 85 लाख की लागत से बनने वाली सड़क के निर्माण कार्य के भूमिपूजन समारोह में कही।

उन्होंने कहाकि दतिया का हर क्षेत्र में विकास हुआ है। यहां शिक्षा का हब तैयार होता जा रहा है। युवाओं को स्वरोजगार के लिए लगातार प्रेरित कर रहे हैं। देश प्रदेश में दतिया अपने धार्मिक आयोजनों के कारण अलग पहचान बनाए हुए हैं।

कार्यक्रम के दौरान उन्हाेंने कहाकि हम चाहते है कि दतिया के निवासियों को हर क्षेत्र में सभी प्रकार की सुविधा मिल सके और यहां पर रहने वाले नवयुवक स्वरोजगार स्थापित कर उद्योग क्षेत्र में आगे बढ़े जिससे बेरोजगारी की समस्या भी दूर हो। गृहमंत्री ने सड़क निर्माण कार्य करने वाले ठेकेदार को बुलाकर सड़क निर्माण शीघ्र ही पूरा करने के निर्देश दिए। कार्यक्रम के दौरान नगर पालिका अध्यक्ष प्रतिनिधि प्रशांत ढेंगुला ने दतिया में हो रहे विकास कार्यो की विस्तार से चर्चा की।

Banner Ad

निरावल में शोकाकुल परिवारों से मिले : गृहमंत्री डा.मिश्रा ग्राम निरावल पहुंचे। जहां गणेश प्रतिमा विसर्जन के दौरान डूबने से चार मासूम बच्चों की मृत्यु की दर्दनाक घटना पर उन्होंने शोकाकुल परिवारों के निवास पर पहुंचकर शोक संवेदना व्यक्त की। इस दौरान शोकाकुल परिवारों को चार-चार लाख रुपये राशि की आर्थिक सहायता के चैक भी प्रदान किए गए। जिन लोगों को आर्थिक सहायता प्रदान की गई उनमें महादेवी पाल पत्नि बृजमोहन पाल, मुन्नी पाल पत्नि जाहर पाल, गायत्री पाल पत्नि रामपाल, सखी पाल पत्नि रामहुजूर पाल शामिल हैं। इससे पूर्व दतिया में गृहमंत्री एरई शुगर मिल के गन्ना किसानों से भी मिले।

बसई की भागवत कथा में हुए शामिल : गृहमंत्री डा.नरोत्तम मिश्रा ने बसई में चल रही संगीतमय श्रीमद्भागवत कथा में भाग लिया। गृहमंत्री ने कहाकि कलश यात्रा में शामिल होने वाली माता बहनें चार-पांच घंटे तक धूप में चली। उनके श्रद्धाभाव की यह ताकत सिर्फ हमारे सनातन धर्म में देखने को मिलती है।

उन्होंने और कहाकि भगवान की कथा और मनुष्य की व्यथा अनंत है। इसलिए हमें कथा श्रवण जरुर करना चाहिए। गृहमंत्री ने कहाकि श्रीमद्भागवत कथा हमारा ऐसा ग्रंथ है जिसे कितनी बार सुनो हर बार सुनने को मन करता है। इस समय पितृ पक्ष शुरु हो गए हैं, इस समय तो कथा का बहुत पुण्य प्राप्त होता है। गृहमंत्री ने श्रीमद्भागवत ग्रंथ का पूजन कर कथा व्यास पंडित रमाकांत व्यास काे शाल भेंटकर सम्मानित किया।

इसके बाद गृहमंत्री ने 1.07 लाख लागत से बनने वाली बसई से भैरारेश्वर धाम रोड का का लोकार्पण किया। साथ ही 125.19 लाख से बनने वाले पाईप लाईन मार्ग से देवगढ़ पीएमजीएसवाय मार्ग का भूमिपूजन किया। उसके बाद बसई पंचायत प्रांगण में गृहमंत्री डा.मिश्रा आदिवासी समाज के सम्मेलन में शामिल हुए।

Share this with Your friends :

Share on whatsapp
Share on facebook
Share on twitter