Datia news : दतिया। दतिया में ड्रोन की मदद से खेती की जाएगी।जिले में खेती का स्तर भी आधुनिक हो सकेगा। इसके लिए यहां खेतों में ड्रोन की मदद से कृषि कार्य किसान कर सकेंगे। किसानों की ओर से यह मांग गृहमंत्री डा.नरोत्तम मिश्रा ने गुरुवार को दतिया के ग्राम नौनेर में 350 करोड़ की लागत से बनकर तैयार हुए पशु चिकित्सा व पशु विज्ञान महाविद्यालय एवं मास्त्यिकी महाविद्यालय के लोकार्पण समारोह के दौरान केंद्रीय कृषि मंत्री नरेंद्र सिंह तोमर के समक्ष रखी।
डा.मिश्रा ने कहाकि दतिया जिले के किसानों को कृषि कार्य में ड्रोन सुविधा दी जानी चाहिए। इस मांग को कृषि मंत्री तोमर ने मंच से ही स्वीकार करते हुए कहाकि यह महाविद्यालय पूरे देश के लिए कार्य करेगा। यहां के किसानों को ड्रोन सुविधा कीट नियंत्रण आदि के लिए दी जाएगी। ताकि उन्हें कृषि कार्य में कोई परेशानी न आएं।
पलायन के लिए बुंदेलखंड अब खेती में आगे : कृषि मंत्री तोमर ने कहाकि कभी जिस क्षेत्र से लोग पलायन करते थे, वहीं बुंदेलखंड आज कृषि क्षेत्र में उल्लेखनीय योगदान दे रहा है।
कृषि के नए-नए अनुसंधानों को अपनाकर बुंदेलखंड निरंतर प्रगति की ओर बढ़ रहा है। पशु चिकित्सा व पशु विज्ञान महाविद्यालय एवं मात्स्यिकी महाविद्यालय की स्थापना से इस पूरे क्षेत्र में विकास के द्वार भी खुलेंगे। यहां के किसानों को आधुनिक खेती के साथ-साथ मत्स्य पालन के संबंध में भी नए अवसर उपलब्ध होंगे।
गृहमंत्री बोले जंगल में हो रहा मंगल : इस मौके पर गृहमंत्री डा.नरोत्तम मिश्रा ने कहाकि कोरोनाकाल में वर्चुअली रूप से केंद्रीय कृषि मंत्री नरेंद्र सिंह तोमर ने इन दोनों महाविद्यालय का भूमिपूजन किया था। यह प्रसन्नता की बात है कि इतने कम समय में इन महाविद्यालयों का निर्माण कार्य पूर्ण हुआ और कृषि मंत्री स्वयं आज इसका लोकार्पण कर रहे हैं।
डा.मिश्रा ने कहाकि दतिया की दोनों पहाड़ियों के आसपास पहले अपराध होते थे। अब दोनों पहाड़ियों में से एक पर मेडीकल कालेज और दूसरे पर पशु चिकित्सा एवं पशु विज्ञान महाविद्यालय का निर्माण होने से यहां पहाड़ियों के जंगल में मंगल जैसा लगने लगा है।
उन्होंने आग्रह किया कि इन संस्थाओं के माध्यम से निर्मित होने वाले रोजगार में स्थानीय लोगों को प्राथमिकता मिले, ताकि लोग रोजगार के माध्यम से परिवार को आत्मनिर्भर बना सकें। उन्होंने कहाकि नया एयरपोर्ट, रेलवे स्टेशन के जीर्णाेद्धार से दतिया की तस्वीर बदली है।