Datia news : दतिया। दतिया मेडीकल कालेज में जल्दी ही कार्डियोलोजी विभाग शुरू होगा। इसके लिए मप्र शासन स्तर से स्वीकृति मिल चुकी है। यह सुविधा शुरू हो जाने के बाद हृदय रोग संबंधी मरीजाें को दतिया में ही आसानी से आधुनिक उपचार सुविधा मिलने लगेगी।
इसके लिए यहां विशेषज्ञ चिकित्सक भी पदस्थ किए जाएंगे। मेडीकल कालेज की चिकित्सा सुविधा में यह बड़ा विस्तार माना जा सकता है। जिसका लाभ दतिया जिले को मिलेगा।
शासकीय चिकित्सा महाविद्यालय दतिया में सुपर स्पेशलिटी सुविधाओं के तहत कार्डियोलाजी विभाग प्रारंभ करने की स्वीकृति एवं कार्डियोलाजी विभाग में विशेषज्ञ चिकित्सक की स्वीकृति चिकित्सा शिक्षा विभाग भोपाल द्वारा छह अक्टूबर को दतिया मेडीकल कालेज को प्रदान कर दी गई है। कुछ समय से लगातार इसे लेकर मांग की जा रही थी। जिसे संज्ञान लेकर शासन द्वारा आदेश जारी किए गए हैं।
![Banner Ad](http://ebharatnews.in/wp-content/uploads/2024/10/rt-4-compressed.jpg)
हृदय रोग संबंधी मरीजाें के लिए मेडीकल कालेज स्तर पर सुविधा शुरू हो जाने से उनके ग्वालियर झांसी जाने की समस्या से निजात मिल सकेगी। साथ ही विभिन्न जांच और उपचार दतिया में ही आसानी से उपलब्ध हो सकेंगे।
मेडीकल कालेज की सीटें भी बढ़ेंगी : मेडीकल कालेज डीन डा.दिनेश उदैनिया ने कार्डियोलोजी विभाग की स्वीकृति को बड़ी उपलब्धि बताया है। उन्होंने बताया कि इसके अतिरिक्त चिकित्सा महाविद्यालय दतिया में प्रतिवर्ष 120 से बढ़ाकर 150 एमबीबीएस सीट वृद्धि के प्रस्ताव पर भी चिकित्सा शिक्षा विभाग द्वारा सैद्धांतिक सहमति उपरांत भारत सरकार को प्रेषित कर दिया गया है।
संभावना है कि अगले वर्ष से एमबीबीएस पाठ्यक्रम की क्षमता 150 हो जाएगी। इसके अतिरिक्त चिकित्सा महाविद्यालय दतिया में 50 बिस्तरीय क्रिटिकल केयर हास्पीटल का कार्य भी तेजी से किया जा रहा है। जिसके इस वर्ष के अंत में बनकर तैयार हो जाने की उम्मीद है।