कट्टा लहराकर वीडियो बनाना पड़ा भारी : पुलिस ने पकड़कर पहुंचाया हवालात, हथियार बरामद

Datia news : दतिया। सोशल मीडिया पर हथियारों के साथ वीडियो बनाने और फोटो अपलोड करने का शौक अब युवाओं को हवालात पहुंचाने लगा है। कुछ दिन पहले ही इंदरगढ़, गोराघाट आदि क्षेत्र के रंगबाजी दिखाने वाले युवाओं की वीडियो फोटो वायरल हुए थे। जिसके बाद यह पुलिस की नजर में आ गए। इनकी तलाश में पुलिस जुटी हुई थी।

इसीको लेकर थाना गोराघाट पुलिस टीम ने कट्टे के साथ रील बनाने वाले आरोपित को हथियार सहित गिरफ्तार कर लिया। गत दिनों एक युवक का अवैध कट्टे के साथ वीडियो इंटरनेट मीडिया पर प्रसारित हुआ था। जिसकी पुलिस अधीक्षक प्रदीप शर्मा ने तस्दीक व जांच के निर्देश दिए थे।

पुलिस ने आरोपित की तलाश की। मुखबिर की सूचना पर उक्त युवक सुनारी तिराहे पर वारदात करने की नियत से कट्टा लेकर घूमते हुए पकड़ा गया।

Banner Ad

थाना प्रभारी गोराघाट संजीव नयन शर्मा ने बताया कि पुलिस टीम को देखकर आरोपित ने भागने की भी कोशिश की। लेकिन उसे पकड़ लिया गया।

पूछतांछ में उसने अपना नाम अजय पुत्र कमलेश रावत निवासी ग्राम सुनारी थाना गोराघाट बताया। उसके पास से 315 बोर का कट्टा व जिंदा कारतूस बरामद किया गया।

पुलिस ने जब आरोपित से बहुप्रसारित वीडियो के बारे में पूछतांछ की तो उसने स्वीकार किया कि वह वीडियो उसीका है। पूर्व में भी वह कट्टे के साथ में डबरा में पकड़ा गया था।

Share this with Your friends :

Share on whatsapp
Share on facebook
Share on twitter